Relationship Tips: शादी से पहले बना लें इन से दूरी, तभी रिश्ते में बढ़ेगी मजबूती

आजकल सोशल मीडिया के शौक ने सभी को मोबाइल फोन से चिपकने का एक विकल्प दे दिया है। जिस कारण ज्यादातर लोग दिन में ज्यादा से ज्यादा समय अपने फोन या लैपटॉप के साथ बिताना पसंद करते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 19 Dec 2020 4:16 AM GMT
Relationship Tips: शादी से पहले बना लें इन से दूरी, तभी रिश्ते में बढ़ेगी मजबूती
X
वो जिसके साथ प्यार के बंधन में है वो उन्हें प्यार के साथ पूरा भरोसा भी करे, लेकिन जब आप ऐसा नहीं करते तो ये आपके पार्टनर को परेशान कर सकता है।

जयपुर: प्यार को मजबूती देने के लिए कपल शादी करते हैं ताकि उनका संबंध और मजबूत हो। लेकिन प्यार और शादी के बाद के संबंधों में बहुत अंतर होता है। जब हम प्यार में होते हैं तो सपनों की दुनिया में होते है, जबकि शादी के बाद हककीत कुछ और होती है। जब भी शादी जैसेरिलेशनशिप में कोई जुड़ता हैं तो चाहता हैं कि उनका रिश्ता मजबूत बने और उसमें किसी भी तरह की कोई दरार ना आए। इस सीजन बहुत शादियां हुई । लड़का हो या लड़की शादी के बाद दोनों की जिंदगी में कई बदलाव आते हैं। लेकिन कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिन्हें शादी से पहले ही बदलने चाहिए, जिनसे रिश्तों की मजबूती आती है।

छोड़ दे वरना दरार आएगी रिश्तों में

कई लोगों की आदत और उनके बर्ताव में चिड़चिड़ापन रहता है, जिस कारण ऐसे लोगों की ज्यादातर अनबन होती रहती है। लेकिन जब शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ रहते हैं तो आपकी ये आदत एक बुरी आदतों में से एक होती है। अगर चिड़चिड़ेपन के साथ अपने पार्टनर के साथ रहते हैं तो आप अक्सर अपने पार्टनर की चीजों पर भी चिड़चिड़ा बर्ताव करते हैं जो एक समय पर आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है।

यह पढ़ें...Relationship Tips: इसलिए होती है पति-पत्नी की लड़ाई, काजोल-अजय भी हुए शिकार

relationship

भरोसे को न तोड़ें

शादी के बाद पार्टनर ये चाहता है कि उनसे किसी भी तरह का झूठ न बोलें और उनके भरोसे को न तोड़ें। लेकिन जब अपने दोस्तों और परिवार के बीच झूठ बोलते हैं तो ये आदत में शामिल हो जाता है। फिर जब यही आदत अपनी शादी के बाद करते हैं तो इससे पार्टनर का दिल और भरोसा दोनों टूट जाता हैं। जिस कारण पार्टनर की हमेशा अनबन रह सकती है। इसके अलाव फिर से भरोसा करना पार्टनर के लिए मुश्किल हो जाता है। शादी से पहले ही कोशिश करें कि झूठ बोलने की आदत को रूटीन से बाहर करें और सच बोलने की आदत डालें।

पार्टनर को दें पूरा साथ

ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो बहुत बार लोगों पर भरोसा नहीं करते, चाहे वो हमारे करीबी ही क्यों न हो। लेकिन शादी के बाद अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते या उन्हें कुछ बताने में हिचकिचाते हैं तो ये आपके लिए नकारात्मक कदम हो सकता है। जी हां, हर पार्टनर ये चाहता है कि वो जिसके साथ प्यार के बंधन में है वो उन्हें प्यार के साथ पूरा भरोसा भी करे, लेकिन जब आप ऐसा नहीं करते तो ये आपके पार्टनर को परेशान कर सकता है।

यह पढ़ें.... OMG: इस राशि की लड़कियां पति पर करती हैं राज, लड़के शादी से पहले रहें सावधान

relationship

मोबइल से दूरी ,रिश्तों में लाएं नजदीकी

आजकल सोशल मीडिया के शौक ने सभी को मोबाइल फोन से चिपकने का एक विकल्प दे दिया है। जिस कारण ज्यादातर लोग दिन में ज्यादा से ज्यादा समय अपने फोन या लैपटॉप के साथ बिताना पसंद करते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो शादी के बाद अपने पार्टनर को समय न देकर अपने फोन के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। जिस कारण उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है और नजरअंदाज करने पर ये गंभीर स्थिति में भी पहुंच सकता है। इसलिए अगर आप भी शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो फोन की लत को कम से कम करने की कोशिश करें। ये आपके और आपके रिश्ते दोनों के लिए अच्छा कदम हो सकता है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story