TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रिलेशनशिप Love: लंबे समय तक रहेगा रिश्ते में प्यार, पार्टनर को ऐसे दिलाए विश्वास

जीवन में  संघर्ष और रिलेशनशिप में उथल-पुथल लगी रहती है। लेकिन किसी भी रिलेशनशिप को संजो क रखने के लिए जरुरी है  कि उसमें प्यार हो तभी रिश्तों को बचाने की गुंजाइश बनी रहती है।  कभी- कभी  छोटे-छोटे मैसेज भेजने का भी हमारे पास वक्त नहीं रहता, हम अपनी काफी बीजी रहते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 24 July 2020 11:08 PM IST
रिलेशनशिप Love: लंबे समय तक रहेगा रिश्ते में प्यार, पार्टनर को ऐसे दिलाए विश्वास
X

लखनऊ: किसी भी रिश्ते में प्यार और विश्वास होना बहुत जरूरी है। इसे जताना भी। प्यार करना जितना आसान है उसे निभा पाना उतना ही मुश्किल काम है। प्यार हर पल नया होता है इसलिए उसे सहेजने की जुगत भी हमेशा ही करनी पड़ती है। जीवन में संघर्ष और रिलेशनशिप में उथल-पुथल लगी रहती है। लेकिन किसी भी रिलेशनशिप को संजोकर रखना जरुरी है कि उसमें प्यार हो तभी रिश्तों को बचाने की गुंजाइश बनी रहती है। कभी- कभी छोटे-छोटे मैसेज भेजने का भी हमारे पास वक्त नहीं रहता, हम अपनी काफी बीजी रहते हैं। लेकिन अगर अपने रिश्ते को बनाए रखना है तो जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को एन्ज्वॉय करना सीखना पड़ेंगा। कभी-कभी अपने पार्टनर को ऐसे मैसज कर देना चाहिए, जिससे की उसे यह अहसास हो कि वो आपके लिए स्पेशल है।

यह पढ़ें…लहरिया ट्रेंड: बिना इसके फीका है सावन, तो इस फेस्टिव सीजन जरूर करें ट्राई

आपके जीवनसाथी के साथ रिश्तों में उथल-पुथल चल रही है तो इसमें सुधार के लिए आप एक-दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं। इससे दोनों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ रिश्ते में संतुष्टि का भाव पैदा होता है। हाल ही में सामने आए एक रिसर्च में में पाया गया है कि एक-दूसरे को मैसेज भेजकर आप संबंधों को लॉन्ग लाइफ बना सकते हैं।

ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी के एक रिसर्चर का कहना है कि शारीरिक और मानसिक रूप से रिश्ते में सुधार के लिए एक-दूसरे को प्यार दिखाने का सरल और प्रभावी तरीका संदेश भेजना है। मैसेज भेजने से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह भावनात्मक है और संदेश पाने वाले और भेजने वाले के संबंधों के लिए बेहतर होता है। यह रिजल्ट ब्राइटन में ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में पेश किए गए थे।

यह पढ़ें…पार्टनर की ये पांच हरकतें: हो जाएं अलर्ट, नहीं तो मिल जाएगा धोखा

*कभी कभी अपने पार्टनर को यूं ही ये मैसेज करें।

*अपने पार्टनर को प्यार भरे मैसेज करते रहे।

*कभी-कभी उन्हें खुश रखने के लिए छोटी-छोटी बातें कीजिए।

*परवाह करना सीखें, तभी बरकरार रहेगा प्यार।

*इस तरह आप उन्हें ये जाहिर कर सकते हैं कि वो आपके लिए कितने स्पेशल है।

*ऐसे मैसेज जो उन्हें आपके करीब लाएं। ये मैसेज पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे। ऐसे भी आप अपने पार्टनर को प्यार जताते हैं तो आपके रिलेशनशिप कोई तीसरा नहीं आएगा और यकीन मानिए आपके के बीच प्यार की गर्माहट बनी रहेगी।।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story