TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रेग्नेंट लेडी ध्यान दें इस पर, कड़ाके की ठंड में ऐसे रखें गर्भ में बच्चे का ख्याल

सर्दियों में सही आहार और कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखने की जरूरत होती है। तो  जानते हैं सर्दियों के मौसम में आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए....

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 1 Dec 2020 5:59 PM IST
प्रेग्नेंट लेडी ध्यान दें इस पर, कड़ाके की ठंड में ऐसे रखें गर्भ में बच्चे का ख्याल
X
सर्दियों में प्रेग्नेंट महिलाओं की स्किन काफी ड्राई हो जाती है इससे निजात पाने के लिए कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।

जयपुर: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। लोग सर्दी से बचने के लिए एहतियात बरतने लगे है। इस मौसम में खुद का और परिवार का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है,ताकि बीमारियों से बचा जा सकें।

अगर आप प्रेग्नेंट है तो यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। यदि आप प्रेग्नेंट है, तो सर्दियों के मौसम में अपना विशेष ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे में खुद के साथ एक नन्ही सी जान जुड़ी है, जिसका बहुत अच्छे से ख्याल रखना होता है। सर्दियों में सही आहार और कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखने की जरूरत होती है। तो जानते हैं सर्दियों के मौसम में आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए....

यह पढ़ें..मालामाल होंगे 4 राशि वाले: दिसंबर में इनके साथ होगा चमत्कार, हो जाएंगे अमीर

ठंड से बचाव की जरूरत

*प्रेग्नेंट महिलाओं को ठंड से बचाव की जरूरत होती है। इसलिए गर्म कपड़े पहनें। ताकि आप ठंड से बचकर रह सकें। क्योंकि गर्भ में पल रहे बच्चें पर बाहर के मौसम का भी प्रभाव पड़ता है, इसलिए आपको अपनी पूरी अच्छी तरह से देखभाल करनी है। साथ ही पांव में मोजे पहनकर रखें। घर में भी चप्पल पहनकर ही घूमें।

योग करें

*सर्दियों के मौसम में खुद को एक्टिव रखने के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को योग करना चाहिए लेकिन ख्याल रखें कि आप किसी एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार ही योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

pregnancy2

पौष्टिक आहार ले

*सेहत के लिए पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है। सर्दी में रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहें इसलिए अपनी डाइट का ख्याल रखें।

यह पढ़ें...LAC पर कांपी चीनी सेना: भारतीय जवान के आगे हालत खराब, ठंड से हिला दुश्मन

अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं

*सर्दियों में प्रेग्नेंट महिलाओं की स्किन काफी ड्राई हो जाती है इससे निजात पाने के लिए कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके अलावा आप बेबी ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते है।

नहाने के बाद अपने पूरे बॉडी पर बेबी ऑयल से हल्के हाथों से मसाज करके गर्म कपड़े पहन लें।

women

डॉक्टर से संपर्क करें

*सर्दियों के मौसम में अगर आपको जुकाम सर्दी, बुखार ऐसी कोई भी समस्या होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अपने हिसाब से किसी भी चीज का सेवन न करें। डॉक्टर के परामर्श के बाद ही किसी चीज का सेवन करें।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story