×

क्या आपने देखा एलन मस्क का ये ट्वीट, 5 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्विटर पर भी काफी फॉलोवर्स है और इसी ट्विटर पर किए गए ट्वीट को लेकर आजकल एलन मस्क काफी चर्चा में है।

Newstrack
Published on: 16 March 2021 2:00 PM IST
क्या आपने देखा एलन मस्क का ये ट्वीट, 5 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
X
एलन मस्क

नई दिल्ली:स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं। इसके साथ ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्विटर पर भी काफी फॉलोवर्स है और इसी ट्विटर पर किए गए ट्वीट को लेकर आजकल एलन मस्क काफी चर्चा में है।

ट्वीट को लेकर चर्चा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें वह NFT के बारे में एक गीत बेच रहे हैं। अरबपति उघमी ने ट्विटर पर इस गीत को साझा किया जिसके बाद ही लाइक और रिट्वीट की लाइन लग गई। इस वीडियो में एक ट्रॉफी दिख रही है और एक NFT को लेकर गाना बच रहा है जिसमें बार-बार NFT टेक्नो ट्रैक दोहराया जा रहा है। साथ ही वह ट्रॉफी चारों ओर घूम रही है।

ये भी देखिये: बुर्का बैन पर बौखलाया पाकिस्तान, अब श्रीलंका को दे दी धमकी, कही ये बात



सोशल मीडिया पर छाए एलन

एलन मस्क ने ट्विटर पर गीत साझा करते हुए लिखा, "मैं एनएफटी के रूप में एनएफटी के बारे में यह गीत बेच रहा हूं।" वहीं पोस्ट किए जाने के बाद से,वीडियो को 5.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया और लगभग 25,000 'रिट्वीट' किए गए। इसके साथ ही हजारों लोग कई तरह की कमेंट भी कर रहे है। कई यूजर्स ने इसको लेकर मजाक भी बनाया। कई लोग मीम्स के साथ एलन के ट्वीट का मजाक बना रहे है तो कोई अपने गाना या किताब के बारे में ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एनिमेशन भी बिकेपिछले महीने,संगीतकार और कलाकार ग्रिम्स ने निफ्टी गेटवे नामक एक वेबसाइट पर $ 6 मिलियन से अधिक के लिए कुछ एनिमेशन बेच दिए थे। लेकिन इससे ये बिलकुल भी नहीं कहा जा सकता कि एलन इस गीत या वीडियो को बेचना चाहते है भी या नहीं।

ये भी देखिये: बीजेपी राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने चेयरपर्सन को भेजा इस्तीफा, बंगाल चुनाव में उतरेंगे

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story