×

WhatsApp वालों के लिए खुशखबरी, आ गई ये नई तकनीक

सोशल मीडिया के दौर पर सबसे ज्यादा WhatsApp इस्तेमाल किया जाता है। अधिकतर लोग इसे यूज़ करते हैं और इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

Roshni Khan
Published on: 26 Feb 2020 1:52 PM IST
WhatsApp वालों के लिए खुशखबरी, आ गई ये नई तकनीक
X

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के दौर पर सबसे ज्यादा WhatsApp इस्तेमाल किया जाता है। अधिकतर लोग इसे यूज़ करते हैं और इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें टाइम तो टाइम अपडेट आते रहते हैं। अब WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर आ रही है। WhatsApp यूजर के लिए नए फीचर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कब बंद होगी आतंक की दुकान: बालाकोट एयरस्ट्राइक की बरसी पर पाक ने की नापाक हरकत

अब चाहें अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना हो या फिर किसी से वीडियो कॉलिंग करनी हो, किसी को डॉक्यूमेंट भेजना होगा या फिर स्टेटस अपडेट करना हो, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने की तरफ लगातार अग्रसर है। क्या आप ये जानते हैं कि किसी का नंबर बिना सेव किए भी आप उसे मैसेस कैसे कर सकते हैं? तो अज हम आपको बताते हैं ये कैसे होता है।

जानें बिना नंबर सेव किए कैसे करें किसी से चैटिंग-

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर ब्राउजर खोलना होगा।

इसके बाद आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी कर पेस्ट करना होगा। वैसे तो, पेस्ट करने से पहले आपको XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस व्यक्ति का नंबर एंटर करना होगा जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं। अगर नंबर 1234567890 है तो आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=911234567890 डालना होगा। इसमें 91 कंट्री कोड है।

इस लिंक को ब्राउजर में डालने के बाद आपको एंटर करना होगा। अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा। इसके नीचे Message लिखा होगा।

ये भी पढ़ें:कब बंद होगी आतंक की दुकान: बालाकोट एयरस्ट्राइक की बरसी पर पाक ने की नापाक हरकत

जब आप Message पर क्लिक करेंगे तो आपको Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा दिखाई देगा। आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर WhatsApp Web से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ये चैट भी दूसरी चैट्स की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इस ट्रिक की हेल्प से एक बार में केवल एक ही यूजर से बात की जा सकेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story