×

WhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब ऐसे गायब हो जाएगी वीडियो से आवाज

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर लाती रहती है। इसी क्रम में वॉट्सऐप पर एक और नया फीचर आया है।

Monika
Published on: 1 March 2021 1:26 PM GMT
WhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब ऐसे गायब हो जाएगी वीडियो से आवाज
X
WhatsApp में आया नया फीचर

नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर लाती रहती है। जिसके चलते यूजर्स को वॉट्सऐप चलाना और भी आसान लगने लगा है। इसी क्रम में वॉट्सऐप पर एक और नया फीचर आया है। इस फीचर से यूजर वॉट्सऐप पर वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट कर सकेंगे।

यूजर्स के लिए हुआ जारी

कुछ दिनों पहले वॉट्सऐप बीटा टेस्टर के लिए जारी किया गया था। अब इस फीचर को यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इस बात की घोषणा वॉट्सऐप ने ट्विटर के माध्यम से दी। कंपनी ने लिखा- अब आप वीडियो को स्टेटस में लगाने या भेजने से पहले म्यूट कर सकते है। आप भी अगर फीचर को यूज करना चाहते है तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां से वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। लेटेस्ट वर्जन पर ये फीचर आपको मिल जाएगा।

ऐसे करें यूज़

वॉट्सऐप का ये नया फीचर स्टेटस और मैसेज सेंड करने से पहले म्यूट करने का ऑप्शन देता है।

-इस फीचर को यूज़ करने के लिए मैसेज ओपन करें। जिसके बाद किसी भी चंट को ओपन करें।

-आप जिस मैसेज को सेंड करना चाहते हैं , उसे सेंड करें।

-वीडियो सेंड होने से पहले वीडियो प्रीव्यू आएगा।

-वहां पर आपको वीडियो प्रीव्यू के टॉप-लेफ्ट में वॉल्यूम का बटन दिखेगा।

-अगर आप वीडियो म्यूट करना चाहते है तो उसपर क्लिक करने पर वीडियो म्यूट हो जाएगा।

-जिसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करके वीडियो सेंड कर सकते हैं।

आईओएस पर उपलब्ध नहीं

इंस्टाग्राम पर ये फीचर पहले से ही मौजूद है। जिसमेंआप उसे पोस्ट या स्टोरी में लगाने से पहले वीडियो को म्यूट कर सकते हैं। बता दें, कि वॉट्सऐप का म्यूट वीडियो फीचर अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है। आईओएस के लिए ये फीचर कब आएगा इसका खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन फ्री: मिल रहा शानदार ऑफर, xiaomi, Realme-Samsung जीतने का मौका

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story