×

महीनों से लोगों को परेशान कर रहा था सांप, ऐसे आया पकड़ में, देखें वीडियो

एक सांप ने 8 महीने से वहां के लोगों को परेशान करके रख दिया है। जिससे घबराए लोगों ने आखिर में उसे पकड़ने की ठान ली।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 4:31 PM IST
महीनों से लोगों को परेशान कर रहा था सांप, ऐसे आया पकड़ में, देखें वीडियो
X

नई दिल्ली: सांप को देखकर किसी के भी होश उड़ जाते है। जबतक सांप आपके आस-पास रहेगा आपका ध्यान कहीं और नहीं जा सकता। जरा सोचिए अगर एक सांप 8 महीनों तक आपके आसपास ही रहे तो आप क्या करेंगे। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक सांप ने 8 महीने से वहां के लोगों को परेशान करके रख दिया है। जिससे घबराए लोगों ने आखिर में उसे पकड़ने की ठान ली।

सांप से परेशान लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लोग एक सांप को ढूंढ रहे है। जिससे 8 महीने से कई लोगों को परेशान करके रख दिया है। महीनों से लोगों को परेशान कर रहा काला सांप ऐसी जगह जाकर छिप गया जहां पर उसे पकड़ने के लिए उन लोगों को घर के छत, दीवार को भी तोड़ना पड़ा। सांप को पकड़ने आए लोग जहां पर सांप को देखते वह वहां पर ईंट हटाने लगते। लेकिन सांप बार-बार किसी तरह से बचकर दूसरी जगह छिप जाता। इस वीडियो में एक महिला की भी आवाज आ रही है जो उन लोगों से दीवार को धीरे-धीरे तोड़ने को कह रही है। महिला को डर है कि कही ईंटा सांप के न लग जाए।

ये भी देखिये: लाउडस्पीकर से अजान पर BHU छात्र ने जताई समस्या, पुलिस ने दिए कार्रवाई के निर्देश

आखिर में पकड़ा गया सांप

सांप को पकड़ने की कोशिश में पूरा घर को तहस-नहस करना पड़ा फिर भी सांप अपने आप को बचाने के लिए आखिर तक कोशिश करता रहा। बाद में एक आदमी ने देखा कि सांप दीवार के एक कोने पर छुपा हुआ है। जिसके बाद जब उसने उसकी तरफ डंडा किया तो सांप नीचे आकर घर में गिर गया। सांप के नीचे गिरते ही सांप को पकड़ने आया आदमी उसे जाकर पकड़ लेता है। उस आदमी ने बताया कि यह कोबरा है जो अगर किसी को कांट ले तो वह इसांन कुछ ही घंटो में मर सकता है।

ये भी देखिये:इंडोनेशिया ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के फिर इस्तेमाल को दी मंजूरी



Newstrack

Newstrack

Next Story