TRENDING TAGS :
कुएं में फंसा कोबराः बचाने के लिए कूद पड़ा युवक, वायरल हुआ वीडियो
लोग उस कोबरे को बचाने के लिए एक-एक कर कुएं में कूद जाते हैं। गहरे पानी में फंसा कोबरा अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा होता है।
नई दिल्लीः इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ शख्स अपने जान जोखिम में डाल कर एक सांप को कुएं से निकाल रहे हैं। आप को बता दें कि यह वीडियो किसी गांव का है। जिसमें एक कोबरा सांप कुएं में गिर जाता हैं।
कुएं मेें फंसा कोबरा अपनी जान बचाने कि कोशिश मेें
यह देख वहां मौजूद लोग उस कोबरे को बचाने के लिए एक-एक कर कुएं में कूद जाते हैं। गहरे पानी में फंसा कोबरा अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा होता है। सबसे पहले एक युवक कुएं में कूदता हैं और तैरते हुएं उस कोबरे के तरफ जा रहा है।
सबसे पहले एक युवक उस गहरे कुएं में लोहें के सहारे खड़ा रहता हैं एक तरफ से एक युवक उस जहरीले कोबरा को दूसरे युवक के तरफ भगाता है । और उस कोबरा को वह शख्स पीछें से पकड़ लेता है और धीरें-धीरें सांप को एक दूसरे को पकड़ाते है इस तरह से कोबरा को कुएं से निकाल लिया जाता है।
ये भी पढ़ेंः कुएं में फंसा मजदूर: जान बचाने के लिए लगाया विज्ञान का ये नियम, देखें वीडियो
कोबरा सांप को खेत में छोड़ दिया गया
उस कोबरा सांप को खेत में छोड़ दिया गया। इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर आईआरएस अधिकारी नावेद ट्रुम्बो ने शेयर किया है। जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया हैं। इस नेक काम पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दिया है।
आइए देखते है लोगों कि प्रतिक्रिया क्या हैः
निखिल करैरा ने वीडियो को लाइक कर कमेंट लिखा है कि ‘ऐसे लोगों के लिए भगवान का शुक्रिया;
डीसी शाश्वत ने लिखा है कि ‘यह भी हो सकता है कि यदि कोबरा कुएं में मर जाता है, तो पानी जहरीला हो जाएगा और कोई भी इसका उपयोग नहीं कर पाएगा। इसलिए सभी मिलकर इसे निकाल रहे हैं’।
ये भी पढ़ेेंः 62 लाशें आई बाहर: चमोली आपदा में 142 गुमशुदा, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
एक शख्स ने इस वायरल वीडियो पर व्यंग करते हुए लिखा है कि ‘बाहर नहीं आ सकता।
व्यक्ति उस उद्देश्य के लिए एक बाल्टी या कुछ और इस्तेमाल कर सकता था।
ये सब बेवकूफ’
इस तरह से इस वायरल वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। और इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है।