×

फोटोग्राफी का सचः सुधांशुजी महाराज बता रहे जिंदगी और सुंदरता का रहस्य

क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। मनुष्य के अन्त:करण में उठने वाली उग्रवृत्ति इतनी घातक है कि उसके जागने से व्यक्ति का रूप बड़ा कुरूप हो जाता है। जरा सोचिये तो सही फोटोग्राफर भी आपका फोटो लेगा तो क्या कहेगा? 

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 14 Aug 2020 9:39 PM IST
angry
X

सुधांशुजी महाराज

क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। मनुष्य के अन्त:करण में उठने वाली उग्रवृत्ति इतनी घातक है कि उसके जागने से व्यक्ति का रूप बड़ा कुरूप हो जाता है। जरा सोचिये तो सही फोटोग्राफर भी आपका फोटो लेगा तो क्या कहेगा? वह आपसे कहेगा 'प्लीज़ कीप स्माइलिंग' या कृपया मुस्कराईये। आपसे बार-बार बोलता है वह फोटोग्राफर।

यह पढ़ें...लाल किले पर 4 हजार लोग: कोरोना संकट में सबसे बड़ा समारोह, की गयी ख़ास तैयारी

वह क्यों ऐसा कहता है? क्योंकि वह जानता है कि जितना आप मुस्कुराएँगे, आपका चेहरा उतना ही अच्छा लगेगा। दूसरी तरफ़ अगर आपके चेहरे पर गुस्सा है तो? अरे भाई! आपकी फ़ोटो अच्छी नहीं आएगी। लेकिन जैसे ही आप मुस्कुराएँगे और वह आपकी फोटो खींच देगा, वह भी मुस्करा पड़ेगा और आप भी खिल उठेंगे।

चेहरा फ़ोटो खींचने लायक हो

फ़ोटोग्राफ़र जानता है कि आपके माथे पर शीतलता आते ही आपका चेहरा फ़ोटो खींचने लायक हो जाएगा। जैसे ही आप मुस्कुराएँगे, वैसे ही अपने स्वरूप में आ जाएँगे। मुस्कराना वास्तव में प्रकृति है और उदासी में अथवा क्रोध में रहना विकृति। मुस्कराते समय समय आपका चेहरा सबसे सुन्दर होता है।

उस समय आप ज्यादा अच्छे दिखते हैं, स्वयं को भी और अन्यों को भी। उधर जब आपके अन्दर क्रोध आता है, तब आप कितने भयंकर लगते हैं! आप अपने एलबम में अपने फ़ोटो सुरक्षित रखते हैं, लेकिन क्रोधित चेहरे वाला फोटो आप रखना नहीं चाहते। कभी आइने में देखना, जब आपको क्रोध आता है तब आप कैसे लगते हैं? बड़ा विचित्र प्रभाव होता है क्रोध का चेहरे पर। क्रोध के समय जो रसायन शरीर में प्रवेश करते हैं, उनसे एक तरह का विष आपके शरीर में फैलता है।

बहुत गुस्सा करने से शुगर बढ़ेगा

मेडिकल साइंस समझाती है कि अगर आप क्रोध करेंगे, तो आप अपनी आयु को कम करेंगे। अगर आपको शुगर है तो बहुत गुस्सा करने से शुगर बढ़ जाएगी। ब्लडप्रेशर हाई रहता है तो और हाई हो जायेगा। लो हो गया तो और ज्यादा निराशा आयेगी, घबराहट होगी, आप खीज उठेंगे। और ज़्यादा क्रोध आएगा, तो आपकी खीज और बढ़ जाएगी।

यह पढ़ें...मोदीजी जान बचाओः कोरोना से लड़ाई में जान गंवा रहे निजी डॉक्टर्स, नहीं मिल पाता इलाज

अगर डाक्टरों से पूछा जाये कि ये अल्सर वगैरह जो मनुष्य को हो जाता है, उसका कारण क्या है? डॉक्टर बहुत सारे कारण बताते हैं, उनमें एक प्रमुख कारण वह कहते हैं कि जो आदमी ज्यादा चिंता करता है, ज्यादा तनाव में रहता है तथा ज्यादा गुस्सा करता है, उस आदमी के शरीर में इसकी सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे आदमी को दुनिया भर के रोग आकर लग जाते हैं। इसलिए क्रोध जैसी व्याधियों से दूर रहिए।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story