TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बांद्रा कांड का खुल गया रहस्य! तो इसलिए हजारों प्रवासी एक साथ जाना चाहते थे घर

सवाल हैं कि एक साथ इतनी भीड़ लॉकडाउन के दौरान बांद्रा रेलवे स्टेशन तक कैसे पहुंची? वहीं सवाल ये भी बनता है जब ट्रेन सेवा ठप्प है तो हजारों प्रवासी रेलवे स्टेशन क्यों गए?

Shivani Awasthi
Published on: 14 April 2020 11:03 PM IST
बांद्रा कांड का खुल गया रहस्य! तो इसलिए हजारों प्रवासी एक साथ जाना चाहते थे घर
X

मुंबई: महाराष्ट्र के बांद्रा स्टेशन पर बुधवार को हजारों प्रवासियों की भीड़ से लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ा दी, तो वहीं सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालियां निशान खड़े कर दिए। सवाल ये हैं कि एक साथ इतनी भीड़ लॉकडाउन के दौरान स्टेशन तक पहुंची कैसे? वहीं सवाल ये भी बनता है कि जब ट्रेन सेवा ठप्प है तो हजारों की तादात में लोग एक साथ, एक ही रेलवे स्टेशन पर घर वापसी के लिए क्यो पहुँच गए?

अफवाह की वजह से बांद्रा स्टेशन पर जुटी भीड़

बांद्रा स्टेशन पर भीड़ के जमावड़े के लगने को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि ये पूरा मामला अफवाह के कारण हुआ। दरअसल, इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्च की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से सांसद पूनम महाजन ने दावा किया कि लोगों को ट्रेन खुलने का मैसेज मिला था। ऐसी अफवाह के बाद हजारों लोग घर वापसी के लिए स्टेशन पहुँच गए।

आखिरकार किसने फैलाई अफवाह

पूनम महाजन ने मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच हो कि आखिरकार ये मैसेज किसने भेजा और ये अफवाह कैसे फैली?

ये भी पढ़ेंः गृह मंत्री शाह ने की CM उद्धव से बात, बांद्रा की घटना पर जताई चिंता, कही ये बात

पीएम मोदी के एलान से पहले ही महाराष्ट्र में बढ़ चुका था लॉकडाउन

दरअसल, आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर देश को सम्बोधित किया और लोगों से अपील की कि वे इसका पालन करें। हालाँकि महाराष्ट्र में पहले से ही लॉकडाउन घोषित था, ऐसे में वहां फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए ये कोई नया फैसला नहीं था।

लेकिन इसके बाद भी लोग घर जाने के लिए अचानक ही मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर पहुँच गए। ये सभी प्रवासी मजदूर थे, जिनकी मांग थी कि उन्हें घर वापस जाना है।

ये भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में उद्धव सरकार, आखिर किस नींद में सोती रही पुलिस

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है महाराष्ट्र

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित केसों की संख्या को देखा जाए तो महाराष्ट्र इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है। कोरोना वायरस राज्य में अब तक 162 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। मुंबई को भी इस वायरस ने जकड़ लिया है और सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी से भी कोरोना से संक्रमित कई मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और नागपुर कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित है। राज्य में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या करीब ढाई हजार तक पहुंच चुकी है। ऐसे में भी सरकार का पूरी मुस्तैदी से काम ना करना निश्चित रूप से सवाल खड़े करने वाला है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story