×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वो 5 धाकड़ बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए की 'रनवर्षा'

विश्वकप 2019 नजदीक आ रहा है। क्रिकेट प्रेमी रिकॉर्ड की बातें करने लगे हैं। फेवरेट टीम और खिलाड़ी दोस्त आपस में बांटने लगे हैं। हम भी आज आपको बताएंगे ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए। 

Rishi
Published on: 9 May 2019 4:55 PM IST
वो 5 धाकड़ बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए की रनवर्षा
X

लखनऊ : विश्वकप 2019 नजदीक आ रहा है। क्रिकेट प्रेमी रिकॉर्ड की बातें करने लगे हैं। फेवरेट टीम और खिलाड़ी दोस्त आपस में बांटने लगे हैं। हम भी आज आपको बताएंगे ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए।

यह भी पढ़ें…..तेज बहादुर यादव के नामांकन रद्द मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैया

सचिन तेंदुलकर

सचिन ने 1992 से 2011 के बीच भारत के लिए 6 विश्व कप में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं, 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें…..पीएम के खिलाफ नामांकन रद्द हुआ तो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेज बहादुर

सौरव गांगुली

सौरव ने 55.88 की औसत से 1006 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें…..वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने कहा, बालाकोट अभियान में तकनीक भारत के पक्ष में थी

राहुल द्रविड़

राहुल ने 61.42 की औसत से 860 रन बनाए हैं उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए।

यह भी पढ़ें…..बालाकोट एयरस्ट्राइक पर इटैलियन पत्रकार का खुलासा, अब भी अस्पताल में हैं 45 आतंकी

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र ने 2 शतक और 3 अर्धशतक सहित 843 रन बनाए।

यह भी पढ़ें…..मोदी ऐसे स्कूली छात्र हैं, जो होमवर्क करने में नाकाम रहे: प्रियंका

युवराज सिंह

युवराज ने 52.71 की औसत और 90.33 की स्ट्राइक रेट से 738 रन बनाए।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story