×

विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रायोजक होगा अमूल

कंपनी के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा ,‘‘ अमूल आगामी विश्व कप में अफगानिस्तान टीम का मुख्य प्रायोजक होगा। हमारा मानना है कि अफगानिस्तान तेजी से विश्व क्रिकेट में उभर रहा है।’’

Roshni Khan
Published on: 7 May 2019 5:14 PM IST
विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रायोजक होगा अमूल
X

नयी दिल्ली: प्रमुख दुग्ध उत्पादक अमूल इंग्लैंड में इस महीने के आखिर में होने वाले आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक होगा।

ये भी देंखे:20 साल बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे तब्बू और सैफ

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ अफगानिस्तान को सालाना 200 करोड़ रूपये के उत्पाद निर्यात करता है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा ,‘‘ अमूल आगामी विश्व कप में अफगानिस्तान टीम का मुख्य प्रायोजक होगा। हमारा मानना है कि अफगानिस्तान तेजी से विश्व क्रिकेट में उभर रहा है।’’

अमूल तीसरी बार विश्व कप में किसी टीम का प्रायोजक बना है। इससे पहले न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टीमों को वह प्रायोजित कर चुका है।

ये भी देंखे:चाकू से गोदकर युवक की ऐसी निर्मम हत्या, कि जानकर हो जायेंगे हैरान

सोढी ने करार की वित्तीय जानकारी देने से इनकार कर दिया। करार के तहत टीम की जर्सी और अभ्यास किट पर अमूल का लोगो होगा।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story