TRENDING TAGS :
India vs Pakistan Head to Head: एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा, पिछले 10 मैच में भारत आगे
India vs Pakistan Head to Head: वनडे मैच में पाकिस्तान 73 मैचों में जीत के साथ आगे है। वहीं भारत ने सिर्फ 55 मैच जीते है।
India vs Pakistan Head to Head: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंटरेस्टिंग बात यह है कि एकदिवसीय मैचों में एक टीम जीत में आगे है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में जब ये दो कट्टर प्रतिद्वंदी भिड़ेंगे तब मैच का रुख कैसा होगा? इसके लिए आइए जानते है 50 ओवर के क्रिकेट में दोनों प्रतिद्वंदियों के रिकॉर्ड के बारे में -
वनडे मैच में दोनों टीम के रिकॉर्ड
क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता वनडे क्रिकेट मैच पाकिस्तान के नेतृत्व में है। दोनों टीमों ने अपने 55 साल की एकदिवसीय क्रिकेट यात्रा में अबतक कुल 132 मैच खेले हैं। जिसमे भारतीय टीम 55 मैच जीत चुकी है। वहीं पाकिस्तान टीम ने 73 मैच जीते है। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहा है।
इन मैचों में पाकिस्तान का भारत पर जीत-हार का रिकॉर्ड 73-55 है, जबकि 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों कांटिनेंटल देशों ने 17 वनडे सीरीज खेली हैं। मेन इन ग्रीन ने टीम इंडिया 11-5 से आगे कर दिया, जबकि एक सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई हैं।
आखिरी 10 मैचों में किसका पलड़ा भारी?
भारत ने 50 ओवर के क्रिकेट में अपने आखिरी 10 मुकाबलों में पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन किया है। बीते डिकेड(दशक) में भारत का जीत/हार का रिकॉर्ड 7-3 का रहा है। यानी भारत 7 मुकाबलों में जीत से आगे है। इस रिकॉर्ड के साथ अंतिम मुकाबलों में अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ लगातार तीन मुकाबलों में जीत की हैट्रिक भी शामिल है।
एशिया कप में IND vs PAK Head to Head रिकॉर्ड
वनडे एशिया कप के इतिहास में दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों का आमना सामना 13 बार हुआ है। जैसा कि बड़े टूर्नामेंटों में होता है, भारत कांटिनेंटल कप में 7-5 से आगे है , इसके अतिरिक्त एशिया कप का एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
Also Read
श्री लंका में भारत पाक मुकाबले की स्थिति
दोनों टीम श्रीलंका में तीन बार एक-दूसरे से मुक़ाबला कर चुके हैं। इन मुकाबलों में दोनों टीम का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर पर है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। जिसके बाद एशिया कप 2023 के टूर्नामेंट में फिर से दोनों टीम श्री लंका के पिच पर भिड़ते दिखेंगी।