×

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2023 Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है। एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 की तारीख का एलान कर दिया है। इसका आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा।

Suryakant Soni
Published on: 15 Jun 2023 4:43 PM IST (Updated on: 15 Jun 2023 4:48 PM IST)
Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
X
Asia Cup 2023 Schedule (Pic Credit: Google Image)

Asia Cup 2023 Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है। एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 की तारीख का एलान कर दिया है। इसका आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। बता दें इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बेतुकी बयानबाज़ी से बाज नहीं आ रहा था। अब एशिया क्रिकेट काउंसिल ने इस विवाद को खत्म करते हुए एशिया कप 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी।

31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट:

बता दें एशिया की टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट को आखिरी बार श्रीलंका ने जीता था। अब एशिया कप का आयोजन 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा। एशिया कप में 18 दिन के भीतर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त से होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। वनडे विश्वकप से पहले भारतीय टीम की नज़र एशिया कप के खिताब पर रहेगी। इसको जीतकर टीम इंडिया विश्वकप के लिए तैयारियों में जुट जाएगी।

टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी:

एशिया कप 2023 में इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। एशिया कप का आयोजन 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा। इसमें कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी। इस टूर्नामेंट में 2 ग्रुप होंगे। हर ग्रुप से 2 टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेगी। सुपर-4 की शीर्ष-2 टीमें फाइनल खेलेंगी।

रिंकू सिंह-जायसवाल को मिलेगा मौका:

इस बार एशिया कप में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। आईपीएल में आईपीएल में जलवा बिखेरने वाले रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का नाम प्रमुख है। इनके अलावा भी एक-दो युवा गेंदबाज़ों को टीम इंडिया के लिए पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इसमें वापसी कर सकते है।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story