×

इस क्रिकेटर ने तोड़ दिया 73 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 7000 टेस्ट रन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ यहां सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए।

Dharmendra kumar
Published on: 30 Nov 2019 7:30 PM IST
इस क्रिकेटर ने तोड़ दिया 73 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 7000 टेस्ट रन
X

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ यहां सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए।

स्मिथ ने अपने 70वें टेस्ट मैच की 126वीं पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद मूसा की गेंद पर एक रन जैसे ही लिया वैसे ही उन्होंने वॉली हेमंड का 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें...बिना नेटवर्क के करें कॉल! आ गई ये सर्विस, अब कहीं भी जाएं न लें टेंशन

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ ओवल में साल 1946 में यह कीर्तिमान हासिल किया था। हेमंड ने 131 टेस्ट पारियों में 7000 रन पूरे किए थे।

तीसरे नंबर पर सहवाग

भारत के ओपनर वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सहवाग ने 79 मैच और 134 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे। गैरी सोबर्स, कुमार संगाकारा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 138 पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा छुआ।

यह भी पढ़ें...बिग बी की आखिरी शुभरात्रि ! जानें केबीसी में ऐसा क्या बोले बच्चन

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने यह मुकाम पिछले महीने ही हासिल किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए 138 पारियां खेलीं। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। साल 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले विराट का वह 81वां मैच था।

यह भी पढ़ें...गैंग रेप!ये 12 दरिंदे जिनकी हैवानियत से दहला भारत, अब क्या एक्शन लेगी सरकार

स्मिथ ने डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ा है। ब्रैडमैन के टेस्ट करियर में 6996 रन हैं, जबकि स्मिथ ने 7000 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि ब्रैडमैन ने केवल 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की ऐवरेज से ही 6996 रन बनाए थे।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story