×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सहवाग ने किया मोटिवेट! डेविड वॉर्नर ने कर दिखाया कमाल, बना डाला ये बड़ा रिकार्ड  

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की वजह से, पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में। बता दें कि आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सर डॉन ब्रैडमैन के सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर को पीछे छोड़ने वाले डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी की प्रेरणा वीरेंदर सहवाग को बताया है।

SK Gautam
Published on: 1 Dec 2019 6:07 PM IST
सहवाग ने किया मोटिवेट! डेविड वॉर्नर ने कर दिखाया कमाल, बना डाला ये बड़ा रिकार्ड  
X

ऐडिलेड: भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के लिए आज का दिन खुद पे गर्व करने का है, क्योंकि किसी को उसके करियर या किसी अच्छे काम के लिए प्रेरित करना बड़ी बात है। यह गर्व वीरेंद्र सहवाग को प्राप्त हुआ है।

सर डॉन ब्रैडमैन के सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर को छोड़ा पीछे

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की वजह से, पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में। बता दें कि आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सर डॉन ब्रैडमैन के सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर को पीछे छोड़ने वाले डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी की प्रेरणा वीरेंदर सहवाग को बताया है।

ये भी देखें : ‘मैं समुंद्र हूं फिर से वापस आऊंगा’: फणनवीस ने कुछ ऐसे बयां किया दर्द

वॉर्नर ने अपनी इस पारी के बाद खुलासा किया कि आईपीएल में जब वह वीरेंदर सहवाग से मिले थे तो टेस्ट क्रिकेट के प्रति सहवाग ने ही उनका माइंडसेट चेंज किया था। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बताया कि वह कभी अपने टेस्ट करियर को लेकर संशय में थे लेकिन सहवाग की सलाह के बाद वॉर्नर ने उस पर अमल किया।

इस टेस्ट में नाबाद 335 रन की पारी खेलने वाले वॉर्नर ने संवाददाताओं को बताया कि आईपीएल के दौरान दिल्ली के लिए खेलते हुए जब मैं वीरेंदर सहवाग से मिला था। तब हम एक दिन बैठकर आराम से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुझे कहा कि मैं टी20 खिलाड़ी की तुलना में बेहतर टेस्ट खिलाड़ी बनूंगा। मैंने उन्हें (सहवाग को) कहा कि आप कैसी बातें कर रहे हो? मैंने काफी प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेले हैं।

ये भी देखें : मूंगफली से विवाद: रेस्टोरेंट में मचा हंगामा, भरना पड़ा 3.5 लाख का जुर्माना

सहवाग ने दिया था महत्वपूर्ण टिप्स

इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज सहवाग ने वॉर्नर की बैटिंग स्टाइल का विश्लेषण कर वॉर्नर को समझाया कि आखिर वह क्यों ऐसा सोच रहे हैं। सहवाग ने वॉर्नर से कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में टीमें स्लिप और गली में फील्डर खड़ा करती हैं। कवर में जगह खाली होती है, मिडविकेट होता है। मिड ऑफ और मिड ऑन होते हैं। ऐसे में आप तेज शुरुआत कर सकते हो और पूरा दिन खेल सकते हो।'

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं लारा का रेकॉर्ड

वॉर्नर ने कहा कि सहवाग की इस सलाह के बाद यह बात हमेशा मेरे दिमाग में रही। जब हम बातें कर रहे थे तो ये चीजें काफी आसान लग रही थीं। इसके अलावा वॉर्नर ने यह भी कहा कि अगर मौजूदा दौर का कोई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा का (400 रन का) सर्वाधिक रन वाला रेकॉर्ड तोड़ सकता है तो वह भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हो सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में 335 रन बनाने वाले वॉर्नर का यह पहला तिहरा शतक है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story