TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने चुने दो कप्तान, ये दो खिलाडी करेंगे कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि आगामी पांच वनडे मैचों के लिये इंडिया-ए टीम का कप्तान मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को नियुक्त किया गया है।

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2019 11:16 AM IST
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने चुने दो कप्तान, ये दो खिलाडी करेंगे कप्तानी
X

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि आगामी पांच वनडे मैचों के लिये इंडिया-ए टीम का कप्तान मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को नियुक्त किया गया है।

यह सीरीज इस महीने के अंत में तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी।

पढेंं....

बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति की मुंबई में आज होगी मीटिंग

बीसीसीआई टीम इंडिया के मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ पद के लिए आवेदन लेगा

बीसीसीआई लोकपाल के समक्ष पेश हुए तेंदुलकर और लक्ष्मण

बीसीसीआई की ओम्बुड्समैन के सामने पेश होंगे लक्ष्मण और सचिन

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा की।

पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए पांडे को, जबकि अंतिम दो मैचों के लिए अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है।

इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 29 अगस्त से तिरुवनंतपुरम के स्पोर्ट्स हब मैदान में खेली जाएगी। अय्यर ने हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार दो अर्धशतक जमाए थे। पांडे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा थे।

पढें....

इंटरव्यू: श्रेयस अय्यर ने कहा- मेरा लक्ष्य देश के लिए विश्व कप खेलना

श्रेयस अय्यर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार

हमें विश्वास है कि हम आईपीएल जीत सकते हैं : अय्यर

इंडिया-ए की टीम:

पहले तीन मैचों के लिए इंडिया-ए की टीम :

मनीष पांडे (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, नीतीश राणा, रिकी भुई, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद।

अंतिम दो मैचों के लिए इंडिया-ए की टीम :

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, संजू सैमसन (विकेट कीपर), नीतीश राणा, विजय शंकर, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, ईशान पोरेल।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story