×

बेन स्टोक्स का खुलासा : इस डाइट के जरिये अकेले निकाली कंगारुओं की हवा

स्टोक्स ने बताया कि उन्होंने कल रात काफी फ्राइड चिकन, दो (चॉकलेट) यार्की बिस्किट और किशमिश खाए। यही नहीं, सुबह उठकर दो कप कॉफी भी पी। फिलहाल, इंग्लिश टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है, जिसकी वजह से अब सीरीज और ज्यादा रोमांच भरी हो गयी है।

Manali Rastogi
Published on: 26 Aug 2019 1:39 PM IST
बेन स्टोक्स का खुलासा : इस डाइट के जरिये अकेले निकाली कंगारुओं की हवा
X

लंदन: इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स काफी अच्छे फॉर्म में हैं। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया। यह मुक़ाबला काफी रोमांचक था। इस मैच में बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

यह भी पढ़ें: कोहली बने द बेस्ट: महान क्रिकेटर को पीछे कर पहुंचे धोनी के बराबर

बता दें, इंग्लैंड ने 286 रनों पर अपने नौ विकेट गंवा दिए थे, जबकि उन्हे इसी के साथ 359 रनों के लक्ष्य को हासिल करना था। ऐसे में स्टोक्स (नाबाद 135) ने कमान संभालते हुए जैक लीच (नाबाद 01) के साथ अंतिम विकेट के लिए 76 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

बेन स्टोक्स ने खेली शानदार पारी

बेन स्टोक्स की इस शानदार परफॉर्मेंस की वजह से इंग्लैंड दूसरा मैच जीत गयी। यही नहीं, पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी दिलाने का श्रेय भी स्टोक्स को जाता है। इन सबके बीच स्टोक्स ने अपनी डाइट का खुलासा किया है, जिसकी वजह से उन्होंने अकेले दम पर कंगारुओं को पस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:आइए जानें कोलन कैंसर को कैसे चकमा देते हैं साउथ इंडियंस?

स्टोक्स ने बताया कि उन्होंने कल रात काफी फ्राइड चिकन, दो (चॉकलेट) यार्की बिस्किट और किशमिश खाए। यही नहीं, सुबह उठकर दो कप कॉफी भी पी। फिलहाल, इंग्लिश टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है, जिसकी वजह से अब सीरीज और ज्यादा रोमांच भरी हो गयी है।

यह भी पढ़ें: CBIC के 22 अधिकारियों को केंद्र सरकार ने जबरन किया रिटायर, ये है वजह



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story