×

हार्दिक पांड्या का विराट कोहली पर बड़ा बयान, कहीं यह बात

हार्दिक ने कि उन्हें विराट ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, '(खेल के प्रति) तुम्हार व्यवहार अच्छा है, सब कुछ अच्छा है, तुम्हें बस एक ही बात दिमाग में रखनी है कि तुम्हें टॉप लेवल पर पहुंचना है यहां निरंतरता को बरकरार रखना है।

Rahul Joy
Published on: 27 Jun 2020 12:03 PM IST
हार्दिक पांड्या का विराट कोहली पर बड़ा बयान, कहीं यह बात
X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्पोटक बल्लेबाज़ और बेहतरीन आलराउंडर हार्दिक पंडया ने विराट कोहली के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। हम सब जैसें की जानते है कि विराट कोहली क्रिकेट को लेकर कितना कठोर रहते है। वो सभी लोगों को प्रोत्साहित भी करते रहते है।

दरअसल हार्दिक पंड्या एक टीवी चैनल के कार्यक्रम 'स्पोर्ट्स तक' से बात कर रहे थे। इस दौरान जब जिक्र विराट कोहली को लेकर छिड़ा तो इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने उनसे दो दिन पहले ही बात कर रहा था। मैंने उनसे पूछा कि उनकी कामयाबी का राज क्या है?'

एक्टर नवाजुद्दीन ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, पत्नी का रहा ऐसा रिएक्शन

आपमें नंबर 1 बनने के लिए बड़ी भूख होनी चाहिए

हार्दिक ने कि उन्हें विराट ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, '(खेल के प्रति) तुम्हार व्यवहार अच्छा है, सब कुछ अच्छा है, तुम्हें बस एक ही बात दिमाग में रखनी है कि तुम्हें टॉप लेवल पर पहुंचना है यहां निरंतरता को बरकरार रखना है। आपमें नंबर 1 बनने के लिए बड़ी भूख होनी चाहिए, जो सही दिशा में हो। किसी को नीचे धकेल कर नहीं। आपका यही लक्ष्य होना चाहिए कि आप अपनी कड़ी मेहनत और अपनी क्षमता के दम पर नंबर 1 बनेंगे।'

कैसे और क्यों विराट इतने निरंतर हैं

उन्होंने यह भी बताया कि अब मैं जानता हूं कि कैसे और क्यों विराट इतने निरंतर हैं। रोहित शर्मा, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी भी नंबर 2 पर रहना पसंद नहीं करते। एक ही समय पर ये खिलाड़ी अगर नंबर दो पर आते हैं, तब वे इसकी परवाह नहीं करेंगे।'

आपको बता दे कि हार्दिक ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपना इंटरनैशनल डेब्यू एमएस धोनी की कप्तानी में किया था, जबकि उनके टेस्ट करियर का आगाज विराट की कप्तानी में हुआ था। इसके अलावा हार्दिक आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हैं।

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का विवादित बयान, वाजयेपी और सावरकर पर कही ऐसी बात

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story