×

युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ लिए सात फेरे, शादी में शामिल हुए ये खास मेहमान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से वापस लौटे हैं। जिसके बाद उन्होंने धनश्री वर्मा से शादी कर ली है। युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Monika
Published on: 22 Dec 2020 11:13 PM IST
युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ लिए सात फेरे, शादी में शामिल हुए ये खास मेहमान
X
युजवेंद्र चहल शादी के बंधन में बंधे

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से वापस लौटे हैं। जिसके बाद उन्होंने धनश्री वर्मा से शादी कर ली है। युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

आपको बता दें, कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने मंगलवार को गुरुग्राम में सात फेरे लिए। इसी साल अगस्त महीने में चहल ने धनश्री के साथ अपनी सगाई की घोषणा कर अपने फैन्स को सरप्राइज दिया था। दोनों ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी।

शादी में शामिल हुए ख़ास मेहमान

कोरोना महामारी की वजह से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी में केवल ख़ास मेहमान ही आए थे। जिसमें उन्हें कोच और कुछ करीबी रिश्तेदार ही इस समारोह में शामिल हुए थे। शादी का न्योता टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं दिया गया था।

लाल रंग के जोड़े में धनश्री

हाल ही में धनश्री यूएई में नज़र आई थी। जहा IPL 2020 का 13वां सीजन खेला गया। IPL 2020 के दौरान दिनों उनकी तस्वीरें काफी वायरल आईं थी। बता दें, शादी के दिन धनश्री गहरे लाल रंग के लहंगे में नज़र आईं जबकि युजवेंद्र चहल शेरवानी में नज़र आए।

ये भी पढ़ें: Look Back 2020: धोनी समेत इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, ऐसा रहा इनका करियर

टी20 में ज़बरदस्त गेंदबाजी की

हाल ही में चहल ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गए थे। वनडे में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं दिखा। लेकिन पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने ज़बरदस्त गेंदबाजी कर फैन्स को खुश कर दिया था। युजवेंद्र चहल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे जिसके चलते वो वनडे व टी20 सीरिज़ खत्म होते ही भारत वापस लौट आए थे। चहल ने भारत के लिए अब तक 54 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 54 और 45 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें…रिकी पोंटिंग मना रहे 46 वां जन्मदिन, जानिए करियर की दिलचस्प बातें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story