×

रिकी पोंटिंग मना रहे 46 वां जन्मदिन, जानिए करियर की दिलचस्प बातें

रिकी पोंटिंग ने 2002 से 2011 तक वनडे क्रिकेट, तो वहीं 2004 से लेकर 2011 तक टेस्‍ट मैचों में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया। पोंटिंग की नेतृ्त्व में ऑस्‍ट्रेलिया ने लगातार दो विश्‍व कप जीते।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 12:38 PM IST
रिकी पोंटिंग मना रहे 46 वां जन्मदिन, जानिए करियर की दिलचस्प बातें
X
सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में शामिल रहे रिकी पोंटिंग का आज 46 वां जन्मदिन है। पोंटिंग का जन्म 19 दिसंबर 1974 को तस्मानिया में हुआ था।

नई दिल्‍ली: ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में शामिल रहे रिकी पोंटिंग का आज 46 वां जन्मदिन है। पोंटिंग का जन्म 19 दिसंबर 1974 को तस्मानिया में हुआ था। वह ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान रहे हैं। पोंटिंग को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का सपना था। उन्होंने 17 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट और 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। इसके बाद वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनकर उभरे।

रिकी पोंटिंग ने 2002 से 2011 तक वनडे क्रिकेट, तो वहीं 2004 से लेकर 2011 तक टेस्‍ट मैचों में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया। पोंटिंग की नेतृ्त्व में ऑस्‍ट्रेलिया ने लगातार दो विश्‍व कप जीते। 2003 और 2007 विश्‍व कप ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता। दिसंबर 2012 में पोंटिंग ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

नाम हैं ये उपलब्धियां

रिकी पोंटिंग उन चार खिलाड़‍ियों में शामिल हैं जिन्‍होंने 13,000 से ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाए हैं। पोटिंग के अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और जैक्‍स कैलिस के नाम सिर्फ यह उपलब्धि है। सचिन तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग 13,378 रन के साथ सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट में रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे स्‍थान पर हैं। पोंटिंग ने वनडे में 13,704 रन बनाया है।

Ricky Ponting

ये भी पढ़ें...IND vs AUS: टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकाॅर्ड, सिर्फ इतने रन पर सिमटी

आस्ट्रेलिया को ऊचाइयों पर पहुंचाया

पोंटिंग ने डेब्यू के सात साल बाद 2002 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली। इसके बाद वह टीम को नई ऊचाइयों पर लेकर गए। पोंटिंग ने पहले ही मैच में 19 रनों से जीत दर्ज की। बतौर कप्तान पोंटिंग ने पहला इंटरनेशनल शतक बनाया था। इस मैच में पोंटिंग ने 129 रन बनाए। वनडे में दो साल टीम का नेतृत्व करने के बाद 2004 में पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तान दी गई। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 324 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 45.54 की औसत से 15440 रन जड़े हैं।

ये भी पढ़ें...मार्केट में धोनी के फार्म हाउस की सब्जियों की धूम, खेती में आजमा रहे किस्मत

सबसे अधिक जीत का रिकाॅर्ड

कप्तानी के दौरान पोंटिंग ने इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा जीत का रिकाॅर्ड बनाया है। पोंटिंग ने 324 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की। इनमें आॅस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा 220 मैचों में जीत मिली।

ये भी पढ़ें...अनूठा संयोग: डॉन ब्रैडमैन व लाला अमरनाथ का कमाल, दोनों ने इसी दिन बनाए 118 रन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story