TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Look Back 2020: धोनी समेत इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, ऐसा रहा इनका करियर

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह ने 15 अगस्त 2020 को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। भारत को दो विश्व कप और एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने धोनी के संन्यास ने सभी को चौंका दिया।

Newstrack
Published on: 22 Dec 2020 8:55 PM IST
Look Back 2020: धोनी समेत इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, ऐसा रहा इनका करियर
X
साल 2020 में खेल और खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा नहीं रहा। इस जानलेवा महामारी की वजह से क्रिकेट समेत सभी खेलों पर असर पड़ा है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण साल 2020 में काफी उथल-पुथल देखने को मिला। यह साल खेल और खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा नहीं रहा। इस जानलेवा महामारी की वजह से क्रिकेट समेत सभी खेलों पर असर पड़ा है। कई महीनों बाद खिलाड़ी क्रिकेटर स्टेडियम में लौटे। तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने साल 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह ने 15 अगस्त 2020 को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। भारत को दो विश्व कप और एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने धोनी के संन्यास ने सभी को चौंका दिया।

संन्यास की घोषणा करते हुए धोनी ने अपने फैन्स के प्यार और समर्थन का शुक्रिया कहा। 16 साल लंबे अपने करियर में धोनी ने 350 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 10773 रन 50.58 की औसत से बनाए।

MS Dhoni

39 वर्षीय धोनी ने 90 टेस्ट और 98 टी20 खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः 4876 और 1617 रन 38.09 और 37.60 की औसत से बनाए। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी ने आईपीएल 2020 में खेलते देखे गए। इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में धोनी ने खेला था। उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला।

ये भी पढ़ें...IND vs AUS: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Suresh Raina

सुरेश रैना

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की घोषणा के बाद उसी दिन सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय बोल दिया। 33 वर्षीय सुरेश रैना टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर थे। उन्होंने 17 जुलाई 2018 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में आखिरी मैच खेला था। रैना ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे मैच में 35.31 के औसत से 5615 रन बनाए, तो वहीं 18 टेस्ट मैचों में 26.48 के औसत से 768 रन रन जड़े। रैना ने 78 टी-20 खेले हैं जिसमें 1605 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

Irfan Pathan

इरफान पठान

2007 टी-20 विश्व के हीरो रहे इरफान पठान ने भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 35 वर्षीय पठान को कपिल देव के बाद स्विंग और सीम का बादशाह कहा जाता था। तेज गेंदबाज पठान ने 120 वनडे, 24 टी-20 खेले। इन मैचों में उन्होंने 301 विकेट लिए। इन मैचों में उन्होंने 2821रन बनाए जिसमें एक शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...शर्मनाक हार से टीम इंडिया की खामियां उजागर, इन खिलाड़ियों के बिना बढ़ीं मुश्किलें

Parthiv Patel

पार्थिव पटेल

टीम इंडिया के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने 9 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके साथ उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का सपोर्ट के लिए धन्यबाद किया। पटेल ने करीब 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था। 35 वर्षीय पार्थिव ने टीम इंडिया के 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए उन्होंने 194 फर्स्ट क्लास मैच खेले। पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में 934 रन जबकि वनडे में 736 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें...रिकी पोंटिंग मना रहे 46 वां जन्मदिन, जानिए करियर की दिलचस्प बातें

Amir

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 17 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 28 वर्षी आमिर ने पीसीबी कई गंभीर आरोप लगाए और उन्होंने कहा कि उनको मेंटल टॉर्चर किया। इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इंटरनेशनल करियर में 30 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। आमिर ने आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेला था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story