×

Cricketers Pan Masala AD: पान मसाला का एड करते हैं ये बड़े क्रिकेट स्टार, जिससे होती हैं मोटी कमाई, अब गंभीर ने निकाली भड़

Cricketers Pan Masala AD: भारत में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह माना जाता हैं। देशभर में क्रिकेट के प्रति लोगों की काफी दीवानगी हैं। अपने स्टार खिलाड़ियों की जीवन शैली को उनके फैंस फॉलो करते हैं। लेकिन जब ये सितारे मोटी कमाई के चक्कर कुछ ऐसी चीज़ों का विज्ञापन करने लग जाते हैं।

Suryakant Soni
Published on: 12 Jun 2023 5:33 PM IST
Cricketers Pan Masala AD: पान मसाला का एड करते हैं ये बड़े क्रिकेट स्टार, जिससे होती हैं मोटी कमाई, अब गंभीर ने निकाली भड़
X
Cricketers Pan Masala AD (Pic Credit: Google Image)

Cricketers Pan Masala ad: भारत में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह माना जाता हैं। देशभर में क्रिकेट के प्रति लोगों की काफी दीवानगी हैं। अपने स्टार खिलाड़ियों की जीवन शैली को उनके फैंस फॉलो करते हैं। लेकिन जब ये सितारे मोटी कमाई के चक्कर कुछ ऐसी चीज़ों का विज्ञापन करने लग जाते हैं। जिससे उनके फैंस पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता हैं। हाल ही में हुए आईपीएल के दौरान कई बड़े क्रिकेट सितारों को पान मसाला का ऐड करते देखा गया था। इसमें कपिल देव से लेकर क्रिस गेल जैसे बड़े सितारे भी शामिल थे। अब इन क्रिकेटरों को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने जमकर लताड़ा हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं पूरा मामला....

काफी निराशाजनक और खराब चीज है: गंभीर

बता दें गौतम गंभीर ने पान मसाला का ऐड करने वाले सभी खिलाड़ियों को निशाने पर ले लिया। उन्होंने वीरेंदर सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी नसीहत दी है। गंभीर ने कहा कि ''पान मसाला का ऐड निराशाजनक और बहुत खराब चीज है। कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी इसका विज्ञापन कर रहे हैं। लोग आपको आपके काम से जानते हैं तो ऐसे में इन सब चीज़ों से आपको बचाना होगा। गंभीर के अलावा क्रिकेट फैंस भी इन खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि जिन खिलाड़ियों को लोग अपना आदर्श मानता है वो ऐसे उत्पाद का विज्ञापन कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।

बॉलीवुड स्टार भी करते हैं इसका विज्ञापन:

बता दें पान मसाला स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हैं। देश और राज्य की सरकारें इनके सेवन से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी करती हैं। लेकिन इसके बावजूद इन कंपनियों के मालिक खिलाड़ियों और बॉलीवुड अभिनेताओं के माध्यम से मोटी कमाई करते हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक पान मसाला के काफी ऐड कर चुके हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने इन सबको आइना दिखाया हैं।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story