TRENDING TAGS :
CSK vs MI: नेहल वधेरा की शानदार बल्लेबाज़ी, मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को दिया 140 रनों का टारगेट
CSK vs MI: आईपीएल में शनिवार को पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई के गेंदबाज़ों ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाज़ी करतये हुए मुंबई को 150 रनों का स्कोर भी नहीं बनाने दिया।
CSK vs MI: आईपीएल में शनिवार को पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई के गेंदबाज़ों ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाज़ी करतये हुए मुंबई को 150 रनों का स्कोर भी नहीं बनाने दिया। हालांकि मुंबई इंडियंस की तरफ से नेहल वधेरा की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है और एक छोर पर विकेट बचाए रखा।
पथिराना-चाहर की जबरदस्त गेंदबाज़ी:
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। चेन्नई के महेश पथिराना ने अपने चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन बड़ी सफलता हासिल की। उनके अलावा दीपक चाहर ने सिर्फ तीन ओवर करते हुए 18 रन देकर दो बड़ी सफलता हासिल की। वहीं तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडेय ने भी दो बड़े विकेट हासिल किए।
Also Read
नेहल वधेरा की शानदार बल्लेबाज़ी:
मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मैच में नेहल वधेरा की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। वधेरा ने 51 गेंद में 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 26 रनों की पारी खेली। जबकि मुंबई के सात बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर शून्य का शिकार हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, मथीषा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्ष्णा।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अर्शद खान।