×

DC vs RCB: कोहली के बाद लोमरोर ने जड़ा अर्धशतक, बैंगलोर ने दिल्ली को दिया 182 रनों का लक्ष्य

DC vs RCB: आईपीएल में शनिवार को दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आरसीबी से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Suryakant Soni
Published on: 6 May 2023 9:42 PM GMT
DC vs RCB: कोहली के बाद लोमरोर ने जड़ा अर्धशतक, बैंगलोर ने दिल्ली को दिया 182 रनों का लक्ष्य
X
DC vs RCB

DC vs RCB: आईपीएल में शनिवार को दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आरसीबी से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली के सामने आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं। अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 182 रनों की दरकरार है।

कोहली-लोमरोर ने जड़ा अर्धशतक:

इस मैच में आरसीबी के लिए एक बार फिर ओपनर जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। कोहली और डुप्लेसिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई। डुप्लेसिस के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी जल्दी गिर गया। मैक्सवेल इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 55 रन बनाए। जबकि महिपाल ने नाबाद 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

मिचेल मार्श ने झटके दो विकेट:

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल मार्श ने एक ही ओवर में दो विकेट हासिल कर लिए हैं। उनके अलावा खलील अहमद और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट हासिल किया। इस मैच में एक समय आरसीबी की टीम 200 रनों के पार जाती दिखाई दे रही थी। लेकिन दिल्ली के गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी करते हुए आरसीबी की रन गति पर लगाम लगाई। लेकिन उसके बाद महिपाल लोमरोर ने तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम के स्कोर 180 रनों के पार पहुंचा दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रूसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story