×

ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी! कोच Bharat Arun ने बताया Bumrah की सफलता का राज

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने एंटीगा टेस्ट में अपनी तूफानी गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की।

Aditya Mishra
Published on: 29 Aug 2019 12:14 PM GMT
ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी! कोच Bharat Arun ने बताया Bumrah की सफलता का राज
X
ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी! कोच Bharat Arun ने बताया Bumrah की सफलता का राज

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने एंटीगा टेस्ट में अपनी तूफानी गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की।

भरत अरुण ने शुक्रवार से शुरू हो रहे जमैका टेस्ट (Jamaica Test) से पहले बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की गेंदबाजी काफी समय बाद देखी है।

बता दें एंटीगा टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने महज 7 रन देकर 5 विकेट ले लिए थे और टीम इंडिया ने 318 रनों से पहला टेस्ट जीता था।

पढ़ें...

वेस्टइंडीज दौरा: विराट और बुमराह को मिल सकता है आराम, धोनी हो सकते हैं बाहर

INDvsNZ: भारत ने चटकाया पहला विकेट, गुप्टिल को कोहली के हाथों बुमराह ने किया कैच आउट

बुमराह की सफलता का राज:

गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने बुमराह (Jasprit Bumrah) की सफलता का राज भी बताया। उनके मुताबिक जसप्रीत बुमराह हालात के मुताबिक तुरंत ढल जाते हैं जो उनकी सफलता का राज है।

भरत अरुण ने कहा कि बुमराह अब पहले के मुकाबले ज्यादा आगे गेंद फेंकते हैं और उनकी गेंद दोनों ओर स्विंग होती है जिसकी वजह से वो और खतरनाक हो गए हैं।

पढ़ें...

मैदान के बाहर बुमराह की यार्कर से इस हसीना की उड़ गईं गुल्लियां, हुई क्लीन बोल्ड

एक्शन पारंपरिक:

भरत अरुण ने कहा, 'मैंने पिछले काफी समय से किसी भारतीय की ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी है।

बुमराह लगातार 140 किमी. प्रति घंटे से तेज गेंद फेंक रहे हैं।

उनका एक्शन पारंपरिक नहीं है। इसलिए बल्लेबाज को उनकी गेंद समझने में मुश्किल होती है।'

पढ़ें...

ICC वर्ल्ड कप 2019: जसप्रीत बुमराह का सोमवार को यहां ‘वाडा’ ने किया डोप परीक्षण

7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए:

भरत अरुण ने आगे कहा, 'बुमराह (Jasprit Bumrah) की ताकत उनका माहौल में तुरंत ढलना है।

एंटीगा टेस्ट में उन्होंने पहली पारी से सीखा और दूसरी पारी में अपनी लेंथ बदली।

उन्होंने गेंद आगे फेंकी जिससे उन्हें स्विंग मिली। '

बता दें बुमराह ने पहली पारी में सिर्फ 1 विकेट लिया था लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने महज 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

नतीजा वेस्टइंडीज की टीम महज 100 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच शानदार अंदाज में जीता।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story