×

टीम इंडिया को मिला Rishabh Pant जैसा धाकड़ बल्लेबाज, खड़े-खड़े लगाता गगनचुंबी छक्का, अकेले जिताने की रखता क्षमता

Team India:ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयंकर रोड ऐक्सिडेंट के शिकार हो गए थे। एक्सीडेंट बहुत खतरनाक था। जिसमें उनके पैरों की सर्जरी हुई है। अभी भी वह रेस्ट की कंडीशन में है।

Yachana Jaiswal
Published on: 22 Jun 2023 11:30 AM IST (Updated on: 22 Jun 2023 11:32 AM IST)
टीम इंडिया को मिला Rishabh Pant जैसा धाकड़ बल्लेबाज, खड़े-खड़े लगाता गगनचुंबी छक्का, अकेले जिताने की रखता क्षमता
X
(Pic Credit - Twitter)

Team India: भारतीय टीम के शानदार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयंकर रोड ऐक्सिडेंट के शिकार हो गए थे। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि ऋषभ पंत उस एक्सीडेंट में पूरे तरीके से घायल हो चुके थे। उनके पैर का लिगामेंट बुरी तरह चिथड़ा हो गया था। हालांकि, उनके पैरों के लिगामेंट की सर्जरी हुई, जो की सफल हो चुकी है। लगातार ऋषभ पंत के स्थिती में सुधार देखा जा रहा है। फिलहाल ऋषभ बैंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकेडमी सेंटर में रिहेब कर रहे हैं।

ऋषभ पंत जैसे जोरदार खिलाड़ी के अब्सेंट में भारतीय टीम को उनके जगह कोई नया रिप्लेसमेंट नहीं मिला था। लेकिन टूर्नामेंट की सीरीज के बीच में भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को खेल में आजमाया है। लेकिन कोई ऋषभ पंत की जगह उनके तरह खेलते हुए भारत के तरफ से नहीं दिखा।

पर अब एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम सामनें आ गया है जो ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में कदम रख सकता है। यह खिलाड़ी बल्लेबाज को भारतीय टीम के तरफ से बुलावा आ चुका है। ऋषभ पंत की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी का नाम आने वाले भारतीय टीम के दौरे में जुड़ सकता है।

कौन ले सकता है पंत की जगह?

धाकड़ बल्लेबाज और विकेट कीपर जितेश शर्मा को ऋषभ पंत के जगह टीम इंडिया में रिप्लेस किया जा सकता है। जितेश शर्मा 29 साल के विस्फोटक बल्लेबाज है। जीतेश ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस को अपना फैन फॉलोइंग में शामिल कर लिया है। जितेश इस सीजन रिंकू सिंह की तरह ही एक नए फिनिशर बनकर क्रिकेट जगत में उभरे हैं।

कैसा है जितेश शर्मा का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद से उनकी वापसी टीम में होने में समय था। जिस कारण भारतीय टीम के चयन कर्ता ऋषभ पंत के जगह टीम इंडिया को उनके ही जैसे एक विकेटकीपर की तलाश कर रहे थे। जितेश शर्मा का नाम ओपन होने से कमिटी की यह तलाश शायद पूरी हो चुकी है।

जितेश शर्मा के रूप में टीम इंडिया को विकेटकीपर के साथ एक बल्लेबाज मिल चुका है। विदर्भ टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यह क्रिकेटर जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में 156.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाने का रिकॉर्ड रखा है। जितेश शर्मा विकेटकीपिंग में गजब की बिजली गिराते है।

ऐसा है जितेश शर्मा का घरेलू करियर

29 वर्षीय खिलाड़ी जितेश शर्मा ने साल 2014 में लिस्ट ए और टी20 के जरिए मैच में डेब्यू किया था। वहीं डेब्यू के एक साल बाद जीतेश ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया था। अबतक खेले गए 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 25.28 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 632 रन का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

वहीं जितेश शर्मा ने लिस्ट ए में 47 मैच खेले हैं जिनमें 32.14 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1350 रन का नाबाद रिकॉर्ड बनाया हैं। टी20 में उनका प्रदर्शन और भी बेहतरीन रहा है। 90 टी20 मैच में जीतेश ने 149.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिसमें 2096 रन का रिकॉर्ड बनाया हैं जिसमें 106 उनका highest score रहा है।

घरेलू टीम जैसा प्रदर्शन हो सकता है ऋषभ के वापसी पर रुकावट,

ऋषभ पंत वर्तमान में नैशनल क्रिकेट अकेडमी के रिहेब में रिकवरी कर रहे हैं। पंत कब तक पूरे तरीके से फिट होकर वापस मैच खेलने आएंगे? इस बात का सही जवाब अभी नहीं डॉक्टर्स भी नहीं दे पा रहे है। ऐसे में जितेश शर्मा टीम इंडिया में जल्द ही शामिल किए जाने की पूरी संभावना हैं।

अगर जितेश शर्मा को टीम इंडिया में के लिया गया और जीतेश टीम के तरफ से अपने घरेलू क्रिकेट जैसा शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर ऋषभ पंत के लिए टीम में वापसी काफी मुश्किल भरी हो सकती है।इसके पहले भी श्रीलंका सीरीज में संजू सैमसन के घायल होने के दौरान जितेश शर्मा को टीम इंडिया के तरफ से बुलावा भेजा गया था।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story