×

Bumrah को गाली: नशे में धुत ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने किया ऐसा, फैंस का फूटा गुस्सा

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आधिकारिक शिकायत दर्ज की है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान नशे में धुत कुछ दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को भद्दी-भद्दी गालियां दीं।

SK Gautam
Published on: 9 Jan 2021 5:21 PM IST
Bumrah को गाली: नशे में धुत ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने किया ऐसा, फैंस का फूटा गुस्सा
X
Bumrah को गाली: नशे में धुत ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने किया ऐसा, फैंस का फूटा गुस्सा

नई दिल्ली: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान मौजूद कुछ दर्शकों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है।

मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आधिकारिक शिकायत दर्ज की है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान नशे में धुत कुछ दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। कप्तान अंजिक्य रहाणे ने अंपायरों से इस बात की शिकायत की थी, लेकिन अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने औपचारिक शिकायत दर्ज की है। टीम के सूत्रों ने बताया कि नशे में धुत कुछ दर्शकों ने मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की और भद्दी-भद्दी गालियां दीं।

Siraj-Bumrah-4

यह भी पढ़ें...IND vs AUS: 88 साल के इतिहास में टीम इंडिया ने छठी बार बनाया ये रिकाॅर्ड

दर्शकों के कमेंट्स बहुत अपमानजनक थे-टीम के सूत्र

टीम के सूत्रों के मुताबिक दर्शकों के कमेंट्स बहुत अपमानजनक थे। सिर्फ मोहम्मद सिराज ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने गालियां दीं। ऑस्ट्रेलियाई अखबार डेली टेलीग्राफ के मुताबिक भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर टीम इंडिया के अधिकारी, आईसीसी और स्टेडियम सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करते दिखे। इस बातचीत के दौरान वहां जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी मौजूद थे।

Siraj-Bumrah-2

मेहमान टीम पर दबाव बनाने का दर्शकों का तरीका

मिली जानकारी के अनुसार सिराज और बुमराह को पिछले दो दिनों से नशे में धुत दर्शक गालियां दे रहे थे। कप्तान रहाणे ने बताया कि रैंडविक एंड पर बैठे एक दर्शक ने सिराज को गालियां दी जो कि फाइन लेग बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शक ऑस्ट्रेलिया में आने वाली मेहमान टीमों पर दबाव बनाने के लिए अक्सर ऐसी हरकते करते हैं, ताकि इसका फायदा मैदान पर मेजबान टीम उठा सके।

यह भी पढ़ें...IND vs AUS : आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 244 रनों पर टीम इंडिया को रोका

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story