TRENDING TAGS :
दंगल बना DDCA की मीटिंग, गौतम गंभीर ने शेयर की वीडियो
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की मीटिंग में बड़ी घटना हुई है। जिसमें ये मीटिंग एक दंगल में तब्दील हो गया। कल DDCA की एनुअल जनरल मीटिंग बुलाई गई थी लेकिन इस बीच इतना हंगामा होने लगा कि लोग हाथापाई पर उतर आए।
नई दिल्ली: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की मीटिंग में बड़ी घटना हुई है। जिसमें ये मीटिंग एक दंगल में तब्दील हो गया। कल DDCA की एनुअल जनरल मीटिंग बुलाई गई थी लेकिन इस बीच इतना हंगामा होने लगा कि लोग हाथापाई पर उतर आए। यहां तक कि कुछ लोगों ने संयुक्त सचिव राजन मनचंदा को पीट दिया। हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को बुलाना पड़ गया। इस दौरान बहुतों ने इस अप्रिय घटना को अपने कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
गौतम गंभीर ने प्रतिबंध करने की मांग की
वहीं बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस घटना की एक वीडियो शेयर की है और बीसीसीआई से DDCA को भंग करने की मांग की है। गौतम गंभीर ने झगड़े में शामिल संघ के पदाधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, DDCA ने सारी हदें पार कर दीं। देखिए किस तरह से कुछ असामाजिक तत्वों ने एक संस्थान को मजाक बना के रख दिया। मैं बीसीसीआई, सौरव गांगुली, जय शाह से DDCA को तुरंत भंग करने का आग्रह करता हूं। निश्चित रूप से इस घटना में शामिल लोगों के लिए सजा या आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए।
वहीं इस घटना को लेकर लोग बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली से माहौल खराब करने वाले इन पदाधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि गांगुली इस मामले पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में एपेक्स काउंसिल के सदस्यों ने संयुक्त सचिव राजन मनचंदा के साथ धक्का मुक्की की।
यह भी पढ़ें: यहां बड़ा धमाका करने की साजिश में आतंकी, भारतीय सेना ने किया नाकाम
क्या था मामला
दरअसल, मीटिंग में कुछ एजेंडे लागू किये गए। इन पर असहमति के बाद भी इन एजेंडो को लागू कर दिया गया, जिस वजह से मीटिंग का माहौल बिगड़ा। इसी बीच न्यायमूर्ति दीपक वर्मा को DDCA का नया लोकपाल नियुक्त किया गया। इसके साथ ही ये फैसला लिया गया कि अगले साल 13 जनवरी को नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किए जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले DDCA के अध्यक्ष रजत शर्मा थे, लेकिन उन्होंने पिछले महीने ही इस पद से अपना इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से ये पद खाली पड़ा है। रजत शर्मा ने ये कहकर पद से इस्तीफा दिया था कि किसी भी कीमत में अपनी ईमानदारी से समझौता नहीं करेंगे। जिसके बाद से DDCA पर कई सवाल उठने लगे थे।
यह भी पढ़ें: 30DEC: इस साल का आखिरी सोमवार कैसा रहेगा, जानिए पंचांग व राशिफल