×

GT vs CSK: चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता आईपीएल 2023 का खिताब, पांचवीं बार चैंपियन बनी धोनी की टीम

GT vs CSK: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला रविवार को बारिश के कारण स्थगित करना पड़ा था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पाचवीं बार चैंपियन बन गई है।

Suryakant Soni
Published on: 31 May 2023 12:10 AM IST (Updated on: 30 May 2023 1:04 PM IST)
GT vs CSK: चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता आईपीएल 2023 का खिताब, पांचवीं बार चैंपियन बनी धोनी की टीम
X
GT vs CSK (Photo: Google)

GT vs CSK: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला रविवार को बारिश के कारण स्थगित करना पड़ा था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पाचवीं बार चैंपियन बन गई है।

जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर बनाए 10 रन:

गुजरात और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। आखिरकार रविंद्र जडेजा ने करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बारिश के खलल के चलते चेन्नई को 15 ओवरों में जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने डेवोन कॉनवे (47) की पारी की मदद से आखिरी गेंद पर हासिल किया।

अब 15 ओवर का होगा मैच:

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में एक बार फिर बारिश की खलल देखने को मिली। हालांकि बारिश काफी देर पहले ही रुक गई थी, लेकिन पिच के आस-पास की जगह काफी गीली होने के चलते मैच शुरू होने में काफी समय लग रहा हैं। फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मैच अब 12.10 मिनट से शुरू होगा। चेन्नई को जीत के लिए डकवर्थ लुइस नियम के तहत 171 रनों का टारगेट दिया गया है।

साई सुदर्शन की तूफानी बल्लेबाज़ी:

इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। साई सुदर्शन ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन उनका तीसरा अर्धशतक रहा। साई सुदर्शन 47 गेंदों में 96 रन बनाकर आउट हुए। सुदर्शन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े। सुदर्शन को पथिराना ने पवेलियन भेजा। सुदर्शन की इस पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 215 रनों का लक्ष्य दिया।

10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 86/1, शुभमन गिल पवेलियन लौटे

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की। पावरप्ले में गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए 62 रन बना लिए थे। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदरी की। लेकिन शुभमन गिल धोनी की शानदार स्टंपिंग का शिकार हुए। शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 39 रन बनाए। उन्होंने पारी में शुभमन ने सात चौके लगाए। गुजरात का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर ८६ रन हो गया हैं।

16 साल के आईपीएल इतिहास में पहली बार टला फाइनल!

आईपीएल के 16 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब खिताबी मुकाबले को बारिश के कारण रिजर्व डे पर टाल दिया गया है। क्रिकेट फैंस को रविवार को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा। एक बार फिर क्रिकेटप्रेमी आज उत्साह के साथ मैदान में जुटने शुरू हो गए हैं। इनके अलावा टीवी या ऑनलाइन देखने वाले क्रिकेट फैंस अहमदाबाद के मौसम की जानकारी ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, सोमवार को अहमदाबाद में बारिश की संभावना न के बराबर है।

क्या कहती हैं अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट...

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर पिछले मैच में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। इस सीजन में यहां 200 रनों का टारगेट के करीब भी चेज हुआ हैं। यहां पर पहली पारी का औसत 165 रनों के करीब हैं। ऐसे में गुजरात और चेन्नई के बीच होने वाला यह फाइनल मुकाबला हाईस्कोरिंग रहने के आसार हैं। इससे पहले गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब हार्दिक पंड्या की टीम को धोनी के धुरंधरों से एक बार फिर बड़ी चुनौती मिलेगी। आज के मैच में मौसम बिलकुल साफ़ रहेगा और बारिश के आसार ना के बराबर हैं।

कब और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:

बता दें मुंबई और गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल 2023 में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह प्रसारण एसडी और एचडी दोनों में होगा। इसका विवरण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। आईपीएल 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में उपलब्ध रहेगी।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story