×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विराट कोहली ने विवियन रिचर्ड्स को दी जन्मदिन की बधाई, कही ये बड़ी बात

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स मैदान पर खेलने के लिए आते थे, तो गेंदबाज खौफ खाते थे। उन्होंने वेस्टइंडीज टीम की तरफ से 308 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लोगों के दिलों में राज किया।

Dharmendra kumar
Published on: 7 March 2021 11:39 PM IST
विराट कोहली ने विवियन रिचर्ड्स को दी जन्मदिन की बधाई, कही ये बड़ी बात
X
विवियन रिचर्ड्स का आज यानी 7 मार्च 2021 को 69वां जन्मदिनहैं। इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनको जन्मदिन की बधाई दी है।

नई दिल्ली: दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सर विवियन रिचर्ड्स का आज यानी 7 मार्च 2021 को 69वां जन्मदिनहैं। इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनको जन्मदिन की बधाई दी है। विराट कोहली ने जन्मदिन की बधाई देते हुए रिचर्ड्स को सबसे महान और निडर राजा बताया है।



सचिन तेंदुलकर ने भी जन्मदिन की बधाई दी है और कहा कि आपका साल खुशियों से भरा हो और आप स्वस्थ्य रहें। रिचर्ड्स को सचिन तेंदुलकर अपना आदर्श मानते हैं। यह रिचर्ड्स की ही सलाह थी कि सचिन का इंटरनेशनल करियर में करीब 3-4 साल की बढ़ोतरी हुई।



वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स मैदान पर खेलने के लिए आते थे, तो गेंदबाज खौफ खाते थे। उन्होंने वेस्टइंडीज टीम की तरफ से 308 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लोगों के दिलों में राज किया।

ये भी पढ़ें...IPL 2021 Schedule: IPL 2021 का शेड्यूल जारी, जानिए कब-कब खेले जाएंगे मैच

विव रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 50.24 की औसत से 8540 रन बनाए। इसके अलावा रिचर्ड्स ने 187 वनडे मैच खेले। इसमें उन्होंने 47 की औसत से 6721 रन बनाए। उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से चार विश्व कप खेले हैं।

ये भी पढ़ें...6 गेंदों पर 6 छक्के: पोलार्ड ने की युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी, हीरो को बना दिया विलेन

फुटबॉल भी खेला था रिचर्ड्स ने

बता दें कि रिचर्ड्स क्रिकेट के अलावा फुटबॉल विश्व कप भी खेले हैं। 1974 में फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर में एंटीगुआ की टीम की तरफ से उन्होंने फुटबॉल मैच खेला था। उस वक्त वह सिर्फ केवल 20 वर्ष के थे। रिचर्ड्स इंग्लैंड के क्लब बाथ एफसी और मिनेहेड एसोसिएशन एफसी के लिए भी फुटबॉल खेले थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story