×

विराट की महंगी कारें: शानदार कलेक्शन से भरा है इनका गैराज, जानें इनके बारे में

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास एक से बढ़कर एक शानदार कारों का कलेक्शन है। जिसमें स्पोर्ट्स कार भी शामिल है।

Shreya
Published on: 5 Nov 2020 11:47 AM IST
विराट की महंगी कारें: शानदार कलेक्शन से भरा है इनका गैराज, जानें इनके बारे में
X
विराट की महंगी कारें: शानदार कलेक्शन से भरा है इनका गैराज, जानें इनके बारे में

लखनऊ: इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विराट आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने बहुत ही छोटी सी उम्र में सफलता की बुलंदियों को हासिल किया है। अपनी मेहनत के बदौलत आज ना केवल वो एक सफल खिलाड़ी बल्कि लाखों-करोड़ों लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन हैं। लाखों लोग विराट कोहली जैसा बनने का सपना देखते हैं।

कोहली को लग्जरी कारों का है शौक

विराट की सफलता में उनकी मेहनत का बहुत बड़ा हाथ रहा। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनका सफर इतना आसान नहीं रहा। लेकिन कहते हैं ना कि अगर सच्चे दिल से कुछ चाहो तो सफलता खुद आपके कदम चुमती है। वैसे विराट कोहली के गेम के अलावा उनकी लाइफ स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आती है। वहीं अगर विराट के पसंद की बात की जाए उन्हें लग्जरी कारों का बहुत शौक है। इतने कम उम्र में आज वो कई लग्जरी कारों के मालिक है।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने रखा था करवाचौथ का व्रत, बदमाशों ने पति को चाकुओं से गोदकर कर दी हत्या

विराट के पास शानदार कार कलेक्शन हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक कीमती कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ो में है। तो चलिए आज विराट के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

Land Rover Range Rover Vogue-

विराट के पास एक व्हाइट कलर की Range Rover Vogue है। इस कार में कोहली को कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। ये शानदार कार विराट कोहली के घर पर रहती है। वहीं अगर इस कार की खासियत की बात की जाए तो इसमें 4.4-लीटर का V8 डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 335 PS की मैक्सिमम पावर और 740 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले: कंपनी लाई ये शानदार प्लान्स, अब मिलेंगे ढेरों लाभ

virat (फोटो- सोशल मीडिया)

Audi-

ऑडी कार किसे नहीं पसंद होती है। विराट कोहली को भी Audi कारें काफी पसंद हैं। विराट टके पास ऑडी की कई कारें मौजूद हैं। जैसे कि S5, RS 5, Q7, Q8, A8 L, R8 LMX, और R8 V10 प्लस। आप इन कारों को विराट के गैरान में देख सकते हैं।

Bentley Continental GT-

विराट कोहली के कार कलेक्शन में Bentley Continental GT भी शामिल है। इस कार को उन्होंने साल 2018 में खरीदा था। था। ये एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। इस लग्जरी कार में विराट को कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। अगर इस कार के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.0-लीटर का V8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 500 PS की मैक्सिमम पावर और 660 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार ज्यादा पावर वाले वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: सावधान सभी लोग: इसलिए पटाखों पर लगेगी रोक, जारी किया गया नोटिस

Bentley Flying Spur-

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) के पास Bentley Flying Spur भी है। ये भी एक लग्जरी कार है। इस कार की बात की जाए तो Bentley Flying Spur में 4.0-लीटर का V8 इंजन कंपनी ने इस्तेमाल किया है। ये कार 6.0-लीटर W12 इंजन के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: सेना में बड़े बदलाव: रिटायरमेंट उम्र, पेंशन पर होगा ऐलान, आया प्रस्ताव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Shreya

Shreya

Next Story