TRENDING TAGS :
Birthday Special: युवराज के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड, कुछ ऐसी है उनकी कहानी
युवराज सिंह कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात दे चुके हैं। युवराज सिंह के नाम टी-20 क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड है। युवराज ने यह बड़ा रिकॉर्ड 2007 टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज किया था।
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह का 39वां जन्मदिन है। युवराज 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे थे। युवराज को शानजार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारत को दो बार विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह खुद एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं।
युवराज सिंह कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात दे चुके हैं। युवराज सिंह के नाम टी-20 क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड है। युवराज ने यह बड़ा रिकॉर्ड 2007 टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज किया था। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में युवराज के नाम 12 गेंदों में फिफ्टी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। युवराज सिंह के नाम अंडर-19 विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड है।
साल 2007 में युवराज सिंह ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुए टी-20 विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के जड़े थे। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जमाया था।
ये भी पढ़ें...ICC टी-20 रैंकिंग: टीम इंडिया के खिलाडियों का जलवा, टॉप-10 में शामिल ये दो नाम
सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार हो रहे टी20 विश्व कप में भारत ने युवराज सिंह के बड़े योगदान के कारण ही टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके साथ ही युवराज को साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप में उनके योगदान के लिए भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है।
अगर युवराज के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 62 पारियों में 33.93 की औसत से 1900 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 304 मैच खेले और 278 पारियों में 36.56 की औसत से 8701 रन बनाए हैं। जबकि टी-20 इंटरनेशनल में 58 मैच खेले और 51 पारियों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें...किसानों के समर्थन में आया ये भारतीय क्रिकेटर, कही इतनी बड़ी बात
युवराज सिंह ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है और उन्होंने 40 टेस्ट मैच की 35 पारियों में 9 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में 304 मैच खेलते हुए 161 पारियों में 111 और टी-20 क्रिकेट में 58 मैच की 31 पारी में 28 सफलताएं उनको मिली हैं।
ये भी पढ़ें...ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मैच से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
युवराज सिंह ने साल 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद युवराज सिंह ने दो विदेशी लीग में भाल लिया था। इसमें ग्लोबल टी-20 कनाडा और अबु धाबी टी-10 लीग शामिल है। इंडियन प्रीमियर लीग में युवराज किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं।