×

हार्दिक पंड्या की दुल्हनियां बनेंगी ये मोहतरमा, इनसे हुआ था ब्रेकप

हार्दिक पंड्या इस बार नच बलिए 9 की कंटेस्‍टेंट नताशा स्‍टानकोविक को डेट कर रहे हैं। यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक नताशा को अपने परिवार वालों से भी मिलवा चुके हैं। दरअसल, बांद्रा में हुई एक पार्टी में दोनों मौजूद थे।

Manali Rastogi
Published on: 30 Aug 2019 10:35 AM IST
हार्दिक पंड्या की दुल्हनियां बनेंगी ये मोहतरमा, इनसे हुआ था ब्रेकप
X

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। चिंता मत करिए, इस बार किसी विवादित बयान या क्रिकेट को लेकर चर्चा का विषय नहीं बने हुए हैं। दरअसल, अभी हार्दिक आराम कर रहे हैं और सिर्फ अपनी लव लाइफ पर ध्यान दे रहे हैं। ‘हॉट एंड सेक्सी’ बॉय की इमेज रखने वाले हार्दिक का नाम यूं तो कई एक्‍ट्रेस और मॉडल से जुड़ चुका है लेकिन इस बार वह किसी और को डेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक की बैठक: देखते हैं क्या निष्कर्ष निकलता है करतारपुर कॉरिडोर को लेकर

खबर है कि हार्दिक पंड्या इस बार नच बलिए 9 की कंटेस्‍टेंट नताशा स्‍टानकोविक को डेट कर रहे हैं। यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक नताशा को अपने परिवार वालों से भी मिलवा चुके हैं। दरअसल, बांद्रा में हुई एक पार्टी में दोनों मौजूद थे। इस दौरान ही हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलवाया। कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या नताशा को लेकर काफी सीरियस हैं।

hardik pandya, hardik pandya affair, hardik pandya dating, hardik pandya girlfriend, hardik pandya natasa stankovic, natasa stankovic pandya, हार्दिक पंड्या, हार्दिक पंड्या अफेयर, हार्दिक पंड्या गर्लफ्रैंड

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने की 10 बार ऐसी हरकत, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कौन हैं नताशा स्‍टानकोविक?

  • मशहूर रैपर बादशाह के हिट गाने 'डीजे वाले बाबू' में नताशा नजर आ चुकी हैं।
  • 4 मार्च 1989 को जन्मी नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं।
  • बिग बॉस सीजन 8 में नताशा शामिल हुई थीं।
  • पिछले दिनों अपने पूर्व प्रेमी अली गोनी के साथ नताशा नच बलिए में नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: राजधानी में झमक के बरसेंगे बदरा, ऐसा होगा मौसम का हाल



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story