×

Hardik Pandya World Cup Record: वेस्ट इंडीज़ में वनडे सीरीज के बाद अब वर्ल्ड कप जिताएगा ये "ऑल राउंडर"

Hardik Pandya World Cup Record: हार्दिक पंड्या एक ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते है। हार्दिक की पहचान तेज गेंदबाज और दमदार बल्लेबाजी से है।

Yachana Jaiswal
Published on: 2 Aug 2023 5:43 PM IST (Updated on: 2 Aug 2023 5:44 PM IST)
Hardik Pandya World Cup Record: वेस्ट इंडीज़ में वनडे सीरीज के बाद अब वर्ल्ड कप जिताएगा ये ऑल राउंडर
X
Hardik Pandya (Pic Credit -Social Media)

Hardik Pandya World Cup Record: पिछले साल जून 2022 से टी 20 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे है। इनकी कप्तानी को देखते हुए, भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच और क्रिकेटर रवि शास्त्री का कहना है कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को हम आने वाले साल में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी करते देख सकते हैं। हार्दिक पंड्या एक ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते है। हार्दिक की पहचान तेज गेंदबाज और दमदार बल्लेबाजी से है।

गुजरात टाइटंस का पहला आइपीएल खिताब बड़ा टर्निंग प्वाइंट

घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलने वाले हार्दिक ने पहली बार 2015 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के साथ उतरे। इस मैच में 31 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा। इसके बाद मुंबई के साथ उनका लंबा सफर शुरू हुआ, जहां हार्दिक टीम को चार चैंपियन ट्रॉफियां जिताने में बड़ा योगदान दिया। हार्दिक को टीम में एक शानदार फिनिशर के रूप में खूब वाहवाही मिली। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के अंत तक, हार्दिक भारत के लिए एक सफल कप्तान के रूप में जानने लग गए थे। इस प्रसिद्धि का श्रेय उनके पहली बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के साथ एक कैप्टन के तौर पर डेब्यू को जाता है। जिसने टीम के डेब्यू मैच में ही चैंपियन बना दिया।

एक कैप्टन के तौर पर विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी

हार्दिक ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2016 में की थी। उस समय एशिया कप में बांग्लादेश के पिचों पर गेंद से इंपैक्ट डालने का मौका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला। हार्दिक इंटरनेशनल टी20 में टीम इंडिया की कप्टैंसी करने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन इन खिलाड़ियों में कोई भी कप्तानी करते हुए विकेट नहीं हासिल कर पाए है। ऐसे में भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 में हार्दिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

हार्दिक पांड्या के क्रिकेट आंकड़े पर एक नज़र,

हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप वनडे मैच का कैप 2015 में ही मिल गया था। उन्होंने खेलना 16 अक्टूबर 2016 से शुरू किया है। 26 जनवरी 2016 को टी 20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया। 2017 में आईसीसी चैम्पियन ट्राफी में भी हिस्सा ले चुके है। हार्दिक पांड्या 77 वनडे मैच खेल चुके है। 58 में बल्लेबाजी कर चुके है। जिसमे 1666 रन 33.32 की औसत से बनाया है। इस स्कोर में 92 रन हाईस्कोर है। इस दौरान ने 10 अर्धशतक लगाए है। उनके बल्ले से 125 चौके और 65 छक्के जड़े गए है।

वहीं, अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो, 77 मैच में से 72 में गेंदबाजी की है। 2978 बॉल डाल चुके है। इस दौरान कुल 73 विकेट 38.06की औसत से 40.07 स्ट्राइक रेट पर लिया है। इसमें 4 विकेट एक साथ लेने का रिकॉर्ड भी हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज है।अपने वनडे मैच की सीरीज में हार्दिक पांड्या 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने है।

आईपीएल में हार्दिक 2015 से खेल रहे है। 8 साल के आईपीएल करियर में 123 मैच में 115 में बल्लेबाजी की है। जिस दौरान 2309 रन बनाया है। इसमें अधिकतम स्कोर 91 रहा। वहीं गेंदबाजी में 200 ओवर डाला है। जिसमें 53 विकेट लिए है। जिसमे अधिकतम 3 विकेट एक ही मैच में लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है।

वर्ल्ड कप रिकॉर्ड(World Cup Record)

साल 2019 के वर्ल्ड कप में 9 पारी में बैटिंग की है। कुल 226 रन बनाया है। जिसमे 48 रन अधिकतम रहा। इस दौरान अधिकतम औसत 63 और न्यूनतम औसत 31.17 रहा। 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या ने 9 पारी में गेंदबाजी भी की है। जिसमें 79 ओवर डाला है। जिसमे 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया हैं। अधिकतम विकेट 3 रहा, जो कि बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर में 60 रन देने के बाद मिला। इस दौरान 42.75 औसत न्यूनतम और 71.50 अधिकतम रहा।
हार्दिक पांड्या टी 20 फॉर्मेट के बाद अब वर्ल्ड कप मैच में भी कप्तानी शुरू कर चुके है। वेस्ट इंडीज दौरे पर 3 वनडे सीरीज में आखिरी के दो मैच में हार्दिक ने टीम का नेतृत्व किया। पहले मैच में तो खूब आलोचनाएं मिली। लेकिन तीसरा और फाइनल मुकाबला टीम ने जबरदस्त अंदाज़ में जीत लिया। जिसमे हार्दिक के 70 रन का योगदान अहम रहा। ऐसे में हार्दिक पांड्या को हम वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलते देखा सकते है। साथ ही मैच के साथ खिताब जितने की उम्मीद भी लगाई जा सकती है।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story