TRENDING TAGS :
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया कमाल, अफरीदी का खुला रह गया मुंह
पाकिस्तान सुपर लीग में हरिस राउफ का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। आपको बता दें कि इस बल्लेबाज ने शाहिद आफरीदी को पहली ही गेंद में आउट कर दिया।
पाकिस्तान : पाकिस्तान का सुपर लीग मैच चल रहा है। आपको बता दें कि यह पाकिस्तान सुपर लीग मैच काफी शानदार रहा है। आपको बताते चले कि यह मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हरिस राउफ ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हरिस राउफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज माने जाते हैं। इस बार राउफ ने इस मैच से काफी सुर्खियां बटोरी है।
हरिस राउफ का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान सुपर लीग में हरिस राउफ का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। आपको बता दें कि इस बल्लेबाज ने शाहिद आफरीदी को पहली ही गेंद में आउट कर दिया। और इसके बाद माफी भी मांगी। आपको बता दें शाहिद आफरीदी सुल्तांस की तरफ से खेल रहे हैं। अफरीदी मैच में 14 वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। इस टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बस 183 रनों की जरुरत थी । लेकिन अफरीदी इस मैच में पहले ही गेंद में आउट हो गए।
कलंदर्स ने 25 रनों से हासिल की जीत
हरिस राउफ ने शाहिद आफरीदी को आउट करने के बाद उनसे मैदान में ही माफी मांगी। आपको बता दें कि यह माफी राउफ ने इसलिए मांगी क्योंकि अफरीदी उनसे सीनियर है। आपको बता दें कि कलंदर्स ने यह मैच 25 रनों से जीत हासिल की। इस जीत में हरिस राउफ ने प्रमुख भूमिका निभाई है। कलंदर्स अब मंगलवार को कराची किंग्स के खिलाफ फाइनल में मैच खेलेगा।
ये भी पढ़ें:OnePlus के इस शानदार स्मार्टफोन में होगा बड़ा बदलाव, मिलेंगे गजब के फीचर्स
लाहौर कलंदर्स ने हासिल की जीत
पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स फाइनल में पहुंच चुकी है। इस फाइनल में जीतने के लिए इस टीम को कराची किंग्स से मैच खेलना पड़ेगा। आपको बता दें कि हरिस राउफ पाकिस्तान के लिए दो वनडे और आठ टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। इस मैच में राउफ का प्रदर्शन अच्छा था। इस मैच में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि हाल ही में अफरीदी अपने हेलमेट की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे। उन्होंने ऐसे हेलमेट का इस्तेमाल किया था जिससे बाल उनके मुंह पर आसानी से लग सकती थी।
ये भी पढ़ें:अब होकर रहेगी जंग, पाकिस्तान ने 70 साल पुराने विवाद को दी हवा, भारत देगा सजा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।