TRENDING TAGS :
ICC World Cup 2023: ये दोनों टीम वर्ल्ड कप से बाहर, चैम्पियन टीम पर भी है खतरा
ICC ODI World Cup 2023: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से आठ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि बची हुई दो टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद ही फाइनल खेलने के योग्य होंगी।
ICC ODI World Cup 2023 Qualified: भारत अबकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। भारत में इस साल के अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेला जाना है। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में 10 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने के लिए टॉप की 8 टीमों ने पहले ही क्वालीफाई कर जगह बना लिया है। वहीं अंतिम दो टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद जगह बनाने में सफल होंगी। इन दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में 10 टीमों के बीच लगातार क्वालीफायर टूर्नामेंट का खेल जारी है। इस क्वालिफायर टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 जुलाई को होगा जिसके बाद वर्ल्ड कप के 10 टीमों का नाम साफ हो जाएगा। इस क्वालीफायर में सभी 10 टीमों को 5-5 टीम दो ग्रुप में बांटकर खेला जा रहा है। लीग राउंड का मैच खेलने के बाद दोनों ग्रुप के टॉप 3 टीम के बीच सुपर सिक्स में खेलेंगी।
इन दोनों टीमों ने गवाया वर्ल्ड कप का मौका
क्वालिफायर मैच में लीग राउंड के 14 मैच अब तक खेले जा चुके हैं। जिसके बाद तीन देशों की टीमें वर्ल्ड कप 2023 तक पहुंचने का मौका पूरी तरह से खो चुकी हैं। वहीं आयरलैंड टीम पर भी वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा पूरी तरह से भरी पड़ रहा है। दो ग्रुपों में, ग्रुप ए से नेपाल और यूएसए(USA) और ग्रुप बी से यूएई (UAE)वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। इस क्वालिफायर राउंड में वनडे वर्ल्ड कप में दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज और एक बार की वर्ल्ड कप चैंपियन श्रीलंका भी फाइनल में जहाज बनाने के लिए खेल रही है। वेस्टइंडीज टीम को शनिवार को हुए मैच में जिम्बाब्वे ने हराकर मैच में बड़ा उलटफेर करके रख दिया है। आपको बता दें की क्वालिफायर में बने दो ग्रुप में से, ग्रुप ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज टीमों ने सुपर सिक्स में जगह निश्चित कर ली है लेकिन चौकाने वाली बात यह है की वेस्ट विंडीज इसमें तीसरे स्थान पर है। ऐसे में इस टीम पर खतरा लटक रहा है।
वेस्ट इंडीज़ को रहना होगा अलर्ट, जिम्बाब्वे का फॉर्म शानदार
वेस्टइंडीज टीम को बीते दिन मैच में जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद सतर्क होकर खेलने की जरूरत दिख रही है।अभी सुपर सिक्स में वेस्ट इंडीज का मुकाबला श्रीलंका से होगा जो की पावरफुल प्रदर्शन दे रही है। सुपर सिक्स के राउंड में टीम के लिए हर एक मैच में जीतना जरूरी है। सुपर सिक्स मैच में कंपटीशन बेहद रोमांचक होगा क्योंकि केवल दो टीम ही वर्ल्ड कप में जा पाएंगी। बाकी का स्थान फल से ही फुल है। ऐसे में श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों के लिए जिम्बाब्वे की टीम काटें की टक्कर देने का काम कर सकती है। पूरी बाजी पलटने का दम भी इस टीम में है। अगर श्री लंका और वेस्ट इंडीज़ यह दोनों टीमें मैच में मेन राउंड में नहीं पहुंचती है तो यह क्रिकेट जगत के लिए एक बहुत बड़ा परिवर्तन साबित होगा।
क्या है वर्तमान में स्थिति
वर्ल्ड कप के मेन राउंड में यह 8 टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले से ही पहुंच चुकी हैं। अब देखना यह होगा कि कौन सी दो और टीमें इन आठ टीमों के साथ टॉप10 में टक्कर देंगी। क्वालीफायर्स के मौजूदा प्वाइंट्स टेबल को देखें तो ग्रुप ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज टॉप 3 पोजीशन पर मौजूद हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका और स्कॉटलैंड दोनों ने पहले दोनों मैच जीते हैं। वहीं ओमान ने तीन में से दो मैच जीते हैं। वहीं जबकि आयरलैंड के लिए अभी लास्ट होप बाकी है उसने शुरुआती दोनों मैच बुरी तरह से गवाएं हैं। हालांकि, यूएई पहले तीनों मैच में हारकर बाहर हो गई है। वहीं ग्रुप ए से नेपाल और यूएस को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।