×

World Cup 2023 Predictions: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप फाइनल भारत जीतेगा या पाकिस्तान

World Cup 2023 Predictions Ind vs Pak: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ की चर्चा भारत सहित अन्य देशों में देखने को मिल रही हैं। इस बार इसका आयोजन अक्टूबर-नवम्बर में भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा हैं। इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में टीम इंडिया सबसे आगे दिखाई दे रही हैं।

Suryakant Soni
Published on: 16 Jun 2023 2:20 PM IST (Updated on: 16 Jun 2023 2:36 PM IST)
World Cup 2023 Predictions: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप फाइनल भारत जीतेगा या पाकिस्तान
X
World Cup 2023 Predictions (Pic Credit: Google Image)

World Cup 2023 Predictions: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ की चर्चा भारत सहित अन्य देशों में देखने को मिल रही हैं। इस बार इसका आयोजन अक्टूबर-नवम्बर में भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा हैं। इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में टीम इंडिया सबसे आगे दिखाई दे रही हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमों को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता हैं। लेकिन इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने एक अलग ही भविष्यवाणी की हैं। चलिए जानते हैं मिस्बाह ने विश्वकप को लेकर क्या भविष्यवाणी की..?

वर्ल्ड कप फाइनल भारत और पाक के बीच होगा: मिस्बाह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी जानकर भारतीय फैंस काफी उत्साहित हो जाएंगे। इस साल के आखिर में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर मिस्बाह ने कहा है कि ''मेरा मानना हैं कि भारत और पाकिस्तान की टीम इस बार वनडे विश्वकप के फाइनल में आमने-सामने होगी। क्योंकि दुनिया में इन दोनों टीमों से बड़ी टक्कर कभी नहीं देखने को मिलती है। लेकिन सच यह भी है कि जो दो टीमें विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करेगी उनको फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा।''

मिस्बाह ने विराट कोहली को लेकर कहीं ये बड़ी बात:

बता दें जब मीडिया ने उनसे पिछले एक दशक के सबसे शानदार बल्लेबाज़ का नाम पूछा तो उन्होंने विराट कोहली को अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले नंबर-1 बताया। उन्होंने कहा कि ''पिछले एक दशक में कई बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन मेरी नज़र में विराट कोहली अन्य बल्लेबाज़ों की तुलना में सबसे आगे है। कोहली के अलावा बाबर आज़म भी पिछले कई सालों से बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

आईसीसी जल्द जारी करेगा कार्यक्रम:

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी जल्द ही वनडे विश्वकप के पूरे कार्यक्रम जारी कर सकती हैं। इसके लिए बीसीसीआई से भी मैचों के आयोजन स्थल को लेकर चर्चा हो चुकी हैं। इसमें सबसे रोचक भिड़ंत भारत और पाकिस्तान की रहेगी। एशिया कप के आयोजन को हर झंडी मिलने के बाद अब पाकिस्तान की टीम वनडे विश्वकप के लिए भारत का दौरा करेगी।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story