×

Ind vs NZ Live Score: 90 रनों पर भारत की आधी टीम की पवेलियन वापसी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले का आज दूसरा दिन है। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

Shivani Awasthi
Published on: 1 March 2020 3:36 AM GMT
Ind vs NZ Live Score: 90 रनों पर भारत की आधी टीम की पवेलियन वापसी
X

दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले का आज दूसरा दिन है। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिल गयी है। बता दें कि इससे पहले टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 242 रनों पर आलआउट हो गयी।

Live Updates:

दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया:

दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा कर 85 रन बना लिए हैं।

उमेश यादव (1 रन) और हनुमा विहारी (1 रन) क्रीज पर हैं।

मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

साउदी ने पृथ्वी शॉ (14) का विकेट लिया।

विराट कोहली (14) को कोलिन डि ग्रैंडहोम ने अपना शिकार बनाया।

अजिंक्य रहाणे (9) को नील वैगनर ने बोल्ड किया।

235 रनों पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड

टीम न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी थी। बिना किसी नुकसान के कीवी टीम ने 63 रन ले लिया। स्कोर 66 रनों पर पहुंचा तो टॉम ब्लंडेल (30) उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए।

तीन रन बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तान केन विलियमसन (3) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया।

ये भी पढ़ें: इस रुसी सुंदरी ने टेनिस को कहा ‘गुड बॉय’, अपनी इस अदाओं के कारण थी सबकी चहेती

बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा की मदद से रॉस टेलर (15) को उमेश ने कैच आउट कर दिया।

न्यूजीलैंड का स्कोर 109 रनों पर तीन विकेट रहा।

Ind vs NZ: भारत की सबसे बड़ी हार, ये है शर्मनाक वजह...

लाथम ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 122 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे।

242 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। टीम इंडिया में पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान भारत दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 242 रनों के साथ सिमट गई। टीम इंडिया से पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा के अलावा हनुमा विहारी ने अर्धशतक जड़ा।

ये भी पढ़ें: ISL 2019-20 का सेमीफाइनल आज से शुरू, जानिए किस फॉर्मेट में होगा मुकाबला

भारतीय टीम एक समय पांच विकेट पर 194 रन बनाकर थोड़ी सम्माजनक स्थिति में थी, लेकिन वह 48 रन और जोड़कर 242 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ ने 54-54 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 3, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे ने 7-7 रन बनाए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story