TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND W vs BAN W 3rd ODI Match Highlights: भारत बांग्लादेश के बीच तीसरा ODI मैच टाई , बराबरी पर रहा दोनों टीम का स्कोर

IND W vs BAN W 3rd ODI Match Highlights: भारत बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन ओडीआई सीरीज का फाइनल मुकाबला हुआ। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। मैच में दोनों टीम 225 स्कोर पर सिमट गई।

Yachana Jaiswal
Published on: 22 July 2023 1:37 PM IST (Updated on: 22 July 2023 6:10 PM IST)
IND W vs BAN W 3rd ODI Match Highlights: भारत बांग्लादेश के बीच तीसरा ODI मैच टाई , बराबरी पर रहा दोनों टीम का स्कोर
X
IND W vs BAN W ODI Match(Pic Credit-Social Media)

IND W vs BAN W 3rd ODI Match Highlights: भारत की महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) अपनी मौजूदा सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी। सीरीज का फाइनल मैच शनिवार, 22 जुलाई को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(National Cricket Stadium में खेला जा रहा है। दोनों टीम ने ओडीआई सीरीज में अबतक एक-एक गेम जीता है। यह देखना दिलचस्प रहा। बांग्लादेश की कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

फरजाना का ऐतिहासिक शतक

बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर शमीम सुल्ताना और फरजाना हक उतरी। अमनजोत कौर ने भारत के तरफ से गेंदबाजी शुरू की थी। ओपनिंग पारी में आई इन खिलाड़ियों को आउट करने के लिए गेंदबाजों की होड़ मची रही लेकिन ये बल्लेबाजी के लिए जमे रहे। सुल्ताना और फरगाना की साझेदारी 26 ओवर तक रही 27 वें ओवर में 95 रन तक ही चल पाई। सुल्ताना स्नेह राणा के गेंदबाज़ी की शिकार हो गई। सुल्ताना ने 78 गेंद पर 52 रन की पारी खेली है। 41वें ओवर पर निगार सुल्ताना 24 रन बनाकर 36 गेंद की पारी खेलकर आउट हो जाती है। अगले ही ओवर में बांग्लादेश का तीसरा विकेट हरमनप्रीत ने रितु मोनी का लिया। 45 ओवर के मैच तक फरजाना 94 रन बना चुकी थी। फरजाना 48 वें ओवर में अपना वन डे सीरीज का शतक लगाने में कामयाब रही। 50 वें ओवर में छठवीं गेंद पर फरजाना रन आउट हो जाती है। भारतीय टीम की शैफाली ने फरजाना का विकेट लिया। बांग्लादेश 225 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना पाई है।

फरजाना का शतक एकदिवसीय मैच में पहला शतक है। फरजाना पहली बांग्लादेशी बल्लेबाज़ है जिन्होंने वनडे सीरीज में शतक लगाया है। फरजाना ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

बेनतीजा रहा मैच, ओडीआई में बराबर पर टीम

बांग्लादेश के 225 स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, मैच ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम अपने 50 वें ओवर में तीसरे बॉल पर 225 रन ही बना पाई। जिससे मैच टाई हो गया। भारतीय टीम इस स्कोर को बनाने तक 9 विकेट खो चुकी थी। दसवां विकेट 225 तक में गिर गया। जिससे यह मैच टाई हो गया। टीम में सबसे पहले स्मृति मंधाना और हरलीन देयोल शानदार प्रदर्शन कर रही थीं और उन्होंने अपने-अपने अर्द्धशतक भी बनाए। फिर जेमिमाह रोड्रिग्स और अमनजोत कौर जोश में दिख रही थीं तब भारत को सिर्फ 10 रनों की जरूरत थी। लेकिन अंत में दो रन आउट और बल्लेबाजों के कुछ खराब फॉर्म से मैच गड़बड़ा गया। जेमिमा रोड्रिग्स फिर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर डटी रही। तब आखिरी बल्लेबाज मेघना सिंह स्कोर करके बराबर होना चाही पर रन आउट हो गईं। हालांकि खेल की बेहतरीन खिलाड़ी हरलीन देओल रहीं, जिन्होंने 108 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। ओडीआई के तीनों सीरीज में बेहतरीन खिलाड़ी का खिताब फरजाना हक के नाम रहा।

अबतक बराबर है जीत

पहला वनडे मैच 40 रन से जीतने के बाद बांग्लादेश आत्मविश्वास से लबरेज होकर मैच में उतरी थी। लेकिन टीम इंडिया से जेमिमा रोड्रिग्स ने मेजबान टीम को चारों खाने चित कर दिया। भारत ने दूसरा वनडे मैच 108 रन से जीत लिया। तीसरे एकदिवसीय मैच(one day match के साथ, टीम इंडिया एक और बार क्रिकेट इतिहास में भारत का नाम जीत के साथ अंकित करने की उम्मीद रखा था। लेकिन यह मैच टाई रहा। दोनों ही टीम 225 के स्कोर पर सिमट गई।

BAN-W Vs IND-W मैच विवरण(BAN-W vs IND-W Match Details)

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। ओडीआई का फाइनल मैच भी शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जा रहा है। यह मैच शनिवार, 22 जुलाई, भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ है। इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल(official youtube channel) पर किया जा रहा है।

तीसरे ओडीआई के लिए प्लेइंग इलेवन(Playing 11)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हरमनप्रीत कौर (सी), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, देविका वैद्य, मेघना सिंह

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women's cricket team): शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्टोरी, फरगाना हक, लता मंडल, रितु मोनी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), राबेया खान, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, मारुफा अख्तर।



\
Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story