×

IND W vs BAN W ODI Match: टी 20 के बाद भारत बांग्लादेश के बीच वन डे मैच , टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले करेगा गेंदबाजी

IND W vs BAN W ODI Match:भारत और बांग्लादेश के बीच ओडीआई मैच में नए खिलाड़ियों ने भी डेब्यू किया है। जिसके भारतीय टीम मैं दो खिलाड़ी बल्लेबाजी ऑलराउंडर अमनजोत कौर और बाएं हाथ के स्पिनर बरेड्डी अनुषा भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर रही है।

Yachana Jaiswal
Published on: 16 July 2023 11:48 AM IST
IND W vs BAN W ODI Match: टी 20 के बाद भारत बांग्लादेश के बीच वन डे मैच , टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले करेगा गेंदबाजी
X
IND W vs BAN W ODI Match(Pic Credit-Social Media)

IND W vs BAN W ODI Match: भारत और बांग्लादेश के महिला क्रिकेट टीम(Women's Cricket Team)के बीच आज वनडे क्रिकेट मैच होना है। इस वनडे मैच का आयोजन बांग्लादेश के मीरपुर के स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) और बांग्लादेश के बीच 2 टी 20 मैच की सीरीज में भारतीय टीम(Indian Team) 2-0 से जीत गई थी। भारत और बांग्लादेश के बीच ओडीआई मैच में नए खिलाड़ियों ने भी डेब्यू किया है। जिसके भारतीय टीम मैं दो खिलाड़ी बल्लेबाजी ऑलराउंडर अमनजोत कौर और बाएं हाथ के स्पिनर बरेड्डी अनुषा भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर रही है। वहीं शोर्ना अख्तर बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women's Cricket Team)के लिए अपना वनडे डेब्यू कर रही है। हालांकि, मैच के शुरुआत में बारिश के कारण देती हुई। आगे भी बारिश मैच के मजे में अड़चन डाल सकती है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को मीरपुर स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में Women One Day International Series मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। T20 मैच के दौरान पहले मैच में भारत का गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ था। लेकिन दूसरे टी 20 मैच के समय भारतीय टीम का बैटिंग का चयन टीम के लिए एक समय में परेशानी बन गया था।

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11:(Indian Women's Cricket Team)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर),स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, देविका वैद्य, बी अनुषा।

बांग्लादेश महिला टीम की प्लेइंग 11:(Bangladesh Women's Cricket Team):

निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), फरगना हक, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शर्मिन अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर,फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बल्लेबाजऑलराउंडर अमनजोत कौर और बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अनुषा बैरेड्डी भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर रहे है। इस बार टीम में टॉप बल्लेबाज प्रिया पुनिया को भी शामिल किया गया है। 2021 की शुरुआत के बाद प्रिया फिर से भारतीय टीम में वापसी कर पाई है। निगार सुल्ताना के कैप्टेंसी में बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरेगी। टॉस में थोड़ी देरी हुई क्योंकि पहले बारिश हुई थी, जिससे आउटफील्ड गीली हो गई। इस मैच का लाइव प्रसारण आप इकबाल स्पोर्ट्स(Iqbal Sports)के प्राइवेट यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story