TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs AUS: टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 195 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Newstrack
Published on: 6 Dec 2020 6:42 PM IST
IND vs AUS: टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात
X
भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने लगातार दो मैचों जीत हासिल की है।

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने लगातार दो मैचों जीत हासिल की है और तीन 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला 8 दिसंबर को सिडनी में ही होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 195 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 40 रन, शिखर धवन ने 52 रन, केएल राहुल ने 30 रन और आखिर में हार्दिक पंड्या 42 रन और श्रेयस अय्यर 21 बनाकर नाबाद रहे। अंतिम ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। पंड्या ने डैनियल सैम्स के ओवर में दो छक्के जड़कर जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें...बर्थडे स्पेशल: मुसीबतों से लड़कर जडेजा ने पाया मुकाम, मां के निधन के बाद ऐसे संभले

India vs Australia

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 195 रनों का लक्ष्य

मैथ्यू वेड की दमदार पारी के दम ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इसके बाद चोटिल एरॉन फिंच के नहीं खेलने की वजह से टीम की कप्तानी कर रहे वेड ने 32 गेंदों में 58 रन जड़े, तो स्टीव स्मिथ ने 38 गेंदों में 46 रन बनाए।

ये भी पढ़ें...T-20 सीरीज से जडेजा बाहर: संजय मांजेरकर के सवाल से उठा विवाद, लगाया ये आरोप

टीम इंडिया की तरफ से टी नटराजन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। भारत ने बीच ओवरों में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 5 ओवरों में 62 रन बनाए।

ये भी पढ़ें...इस देश में खेला जाएगा एशिया कप 2021, PCB ने किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 10 बाउंड्री जड़े। उन्होंने पहले ओवर में दीपक चाहर की गेंद 3 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने छठे ओवर में 50 रन बना लिए। टीम इंडिया को नटराजन ने पहली सफलता दिलाई। वेड के आउट होने के बाद स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी संभाली।मैक्सवेल ने चहल की गेंद पर दो छक्के जड़ें, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उन्हें आउट कर दिया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story