×

Ind vs Eng 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड को दिया 337 रनों का लक्ष्य, कोहली ने बनाया रिकार्ड

भारत ने इंग्लैंड को 337 रनों का टारगेट दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 336 रन बनाए। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए। वहीं, कप्तान कोहली ने 66 और ऋषभ पंत ने 77 रन बनाए।

Newstrack
Published on: 26 March 2021 1:34 PM GMT
Ind vs Eng 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड को दिया 337 रनों का लक्ष्य, कोहली ने बनाया रिकार्ड
X
Ind vs Eng 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड को दिया 337 रनों का लक्ष्य, कोहली ने बनाया रिकार्ड

पुणे: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच है। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 337 रनों का टारगेट दिया है। बता दें कि चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। आज जीत के साथ भारत सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगा।

इंग्लैंड को 337 रनों का टारगेट

भारत ने इंग्लैंड को 337 रनों का टारगेट दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 336 रन बनाए। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए। वहीं, कप्तान कोहली ने 66 और ऋषभ पंत ने 77 रन बनाए। अंत में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों में 35 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या 12 और शालर्दु ठाकुर 0 रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली और टॉम कुरैन ने 2-2 विकेट लिए।

10 हजार रन पूरे किए

कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे (India vs England ODI) में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने 10 हजार रन पूरे किए। वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

virat kohli-2

ये भी देखें: अमेजन में हो रहा यह गंदा कामः वर्कर्स पर वर्क लोड या कुछ और है बात

पोंटिंग के वनडे में तीन नंबर पर सबसे ज्यादा 12662 रन हैं। उन्होंने 335 पारियों में इतने रन बनाए हैं। इस दौरान पोंटिंग ने 29 शतक भी लगाए हैं। वहीं, कोहली ने 192 मैच में 10 हजार रन पूरे किए। उनके अब 10046 रन हो गए हैं।

कप्तान केन विलियम्सन कोहली के बाद आते हैं

मौजूदा क्रिकेटरों की बात करें, तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) कोहली के बाद आते हैं। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 50.66 की औसत से 119 मैच में 5421 रन बनाए हैं। ओवरऑल इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा (9747) तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (7774) रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। संगकारा ने 243 और कैलिस ने 204 मैच में इतने रन बनाएं।

ये भी देखें: फैसले से भावुक हुए रतन टाटाः ट्वीट कर कही मन की बात, जताया आभार

Newstrack

Newstrack

Next Story