TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेजन में हो रहा यह गंदा कामः वर्कर्स पर वर्क लोड या कुछ और है बात

अमेजन कंपनी को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। बताया जा रहा है कि अमेजन कंपनी का वर्क लोड इतना है कि यहां के वर्कर्स को पेशाब करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।

Newstrack
Published on: 26 March 2021 6:44 PM IST
अमेजन में हो रहा यह गंदा कामः वर्कर्स पर वर्क लोड या कुछ और है बात
X
अमेजन में हो रहा यह गंदा कामः वर्कर्स पर वर्क लोड या कुछ और है बात photos (social media)

नई दिल्ली : दुनिया की जानी मानी ई -कॉमर्स कंपनी अमेजन है। इस कंपनी पर अपने वर्कर्स के शोषण करने के आरोप सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि अमेजॉन के कर्मचारियों के पास इतना समय नहीं रहता की वह कहीं रूक कर पेशाब कर सके। अमेजन के एक ड्राइवर ने बताया कि उन्हें एक दिन में 300 पैकेज देने होते हैं और यह काम रात से पहले होना चाहिए। टॉयलेट ढूढ़ने में कम से कम 10 मिनट लग जाता है जिसकी वजह से हम अपने पास बोतल रखे रहते हैं जब भी हल्का होना होता है इसी बोतल में करके हो जाते हैं।

वर्कर्स को करनी पड़ती है बोतलों में पेशाब

अमेजन कंपनी अभी विवादों में चल रही है। मार्क पोकन नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा कि "अपने कर्मचारियों को 15 डॉलर प्रति घंटे देने से आप प्रोग्रेसिव वर्क प्लेस नहीं बन जाते हैं। खासतौर से जब आपके कर्मचारियों को बोतलों में पेशाब करना पड़े। " अमेजन कंपनी ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "अगर वर्कर्स को बोतलों में पेशाब करना पड़ता तो क्या कोई वर्कर्स हमारे साथ काम करता। अमेजन ने बताया हमारे साथ एक मिलियन से अधिक लोग काम करते हैं। "

ड्राइवर वर्कर ने बताई यह बात

अमेजन कंपनी को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। बताया जा रहा है कि अमेजन कंपनी का वर्क लोड इतना है कि यहां के वर्कर्स को पेशाब करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। वहीं अमेजन के एक ड्राइवर वर्कर ने बताया कि हमें 10 घंटे की शिफ्ट में 300 पैकेज पहुंचाने होते हैं। ऐसे में टॉयलेट ढूढ़ने में कम से कम 10 से 15 मिनट का समय जाता है इसलिए हम लोग बोतलों में पेशाब कर लेते हैं। अपने हाथों को सैनेटाइजर से साफ कर लेते हैं।



ये भी पढ़े...फैसले से भावुक हुए रतन टाटाः ट्वीट कर कही मन की बात, जताया आभार

अमेजन कंपनी में वर्कर्स पर है काफी वर्क प्रेशर

दुनिया की जानी मानी कंपनी अमेजन के वर्कर्स को लेकर काफी चर्चा चल रही है। बताया जा रहा हैं अमेजन कंपनी में यहां के वर्कर्स पर काफी वर्क प्रेशर है। जिसकी वजह से इन ड्राइवर वर्करों को बोतलों में पेशाब करने पर मजबूर होना पड़ता है।

ये भी पढ़े...भारत बंद: भारतीय किसान यूनियन ने सुल्तानपुर रोड पर किया प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story