TRENDING TAGS :
महाष्टमी पर टीम इंडिया विजयी: द. अफ्रीका को 203 रनों से धोया
विशाखापत्तनम: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए 3 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच को ‘विराट सेना’ ने 203 रनों से जीत लिया है। पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: लाखों ‘गर्लफ्रेंड’ हैं इस शख्स की, आइये जानते हैं क्या है राज
मोहम्मद शमी (5/35) और रवींद्र जडेजा (4/87) ने साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए। बता दें, टीम इंडिया को मैच के 5वें और आखिरी दिन जीत के लिए 9 विकेट की दरकार थी। इंडियन टीम ने दिन के पहले दो सत्रों तक ही जीत को अपना बना लिया था।
यह भी पढ़ें: भारतीय रेल: अब नहीं होगी लेट कोई भी ट्रेन, किया गया ये बड़ा बदलाव
अफ्रीकी टीम के 7 विकेटों को मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा दिन के पहले ही सत्र में एक के बाद एक झटक लिया था। ऐसे में 7 बलेबाज लगातार में पविलियन लौट गए। बाकी बचे दो विकेट दूसरे सत्र में भारत ने झटक लिए। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में 8 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 350 विकेट लेने के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी भी की।
रोहित शर्मा ने तोड़ा 36 साल पुराना रिकॉर्ड
इस टेस्ट मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहले टेस्ट मैच में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी अब रोहित शर्मा हैं। 36 साल पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज केप्लर वेसेल्स ने कर दिखाया था। साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ केप्लर वेसेल्स ने 208 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने अब ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।