TRENDING TAGS :
दक्षिण अफ्रीका सीरीज से चोटिल होकर भारतीय सलामी बल्लेबाज बाहर
दक्षिण अफ्रीका की दोनों क्रिकेट टीमें इस वक़्त भारत के दौरे पर हैं। जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए आई है वहीं महिला टीमों के बीच टी-20 और वनडे सीरीज चल रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क: दक्षिण अफ्रीका की दोनों क्रिकेट टीमें इस वक़्त भारत के दौरे पर हैं। जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए आई है वहीं महिला टीमों के बीच टी-20 और वनडे सीरीज चल रही है।
पढ़ें...
महिला क्रिकेट : वेस्टर्न स्टॉर्म की जीत में चमकी स्मृति मंधाना
शानदार: मंधाना ने इंग्लैंड में ठोका अपना पहला टी-20 शतक
भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। अब दोनों टीमों के बीच 9 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है।
स्मृति मंधाना चोटिल:
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गयी हैं।
अभ्यास के दौरान उनके चोट लगी है और वह अब पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगी।
पढ़ें...
महिला विश्व कप: स्मृति का शतक, भारत ने विंडीज को 7 विकेट से हराया
उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जायेगा, इसकी घोषणा नहीं हुई है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में कल से खेला जायेगा।
नंबर एक महिला बल्लेबाज:
स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज हैं। यही वजह है कि उनका चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
वह लगातार टीम को बेहतरीन शुरुआत देती आई हैं।
पढ़ें...
छा गई ये छोरी! छोटी सी उम्र में मचाया धमाल, सचिन-विराट भी नहीं कर पाये
अपने वनडे करियर में उन्होंने 50 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 42.41 की औसत और 83.51 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1951 रन बनाए हैं।
इसमें 4 शतक और 16 अर्धशतक भी शाामिल है। उन्हें साल 2018 के लिए आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था।