TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फैन्स के लिए बुरी खबर: टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा, नहीं खेलेंगे ये सीरीज

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस बार भारतीय टीम में रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं किया गया है। 

Shreya
Published on: 27 Oct 2020 5:08 PM IST
फैन्स के लिए बुरी खबर: टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा, नहीं खेलेंगे ये सीरीज
X
ऑस्ट्रेलिया सीरिज के लिए भारतीय टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। इस दौरे को लेकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। बता दें कि 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज खेली जानी है। पहले दोनों टीमों के बीच वनडे, फिर टी-20 और लास्ट में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस बार भारतीय टीम में रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं किया गया है।

रोहित शर्मा नहीं होंगे इस सीरीज का हिस्सा

जी हां, इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को हिस्सा नहीं बनाया गया है। जिसकी वजह उनकी इंजरी को बताया जा रहा है। हालांकि, सोमवार को मुंबई इंडियंस के नेट सेशन में नजर आने के बाद माना जा रहा था कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अब तक उनका नाम टीम में नहीं है। बता दें कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।

यह भी पढ़ें: निकिता कांड से हिला देश: बंद हो गया पूरा हाईवे, हजारों लोग आए सड़क पर

भारतीय टीम इस दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी 20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। तो चलिए बता दें कि इस दौरे के लिए टीम में किस-किस खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

इंडिया T20 इंटरनेशनल टीम-

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, वरुण चक्रवर्ती।



यह भी पढ़ें: नई-नई हुई थी शादी, पति का प्राइवेट पार्ट काटकर नपुंसक बनाना चाहती थी पत्नी

इंडिया वनडे टीम-

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।



भारतीय टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मो शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो सिराज।



यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन बेटी का धमाल: पिता से बनाई अलग पहचान, जानें क्यों हैं सुर्खियों में

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story