×

क्रिकेट में मचा हंगामा: विराट के पिता बनने पर खलबली, असमंजस में पूरी टीम

विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा अपने पहले बच्चे को जनवरी के पहले महीने में जन्म दे रही है। उस समय विराट अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं।

Newstrack
Published on: 13 Nov 2020 5:25 PM IST
क्रिकेट में मचा हंगामा: विराट के पिता बनने पर खलबली, असमंजस में पूरी टीम
X
क्रिकेट में मचा हंगामा: विराट के पिता बनने पर खलबली, असमंजस में पूरी टीम photos ( social media)

दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जनवरी तक पिता बनने वाले हैं। क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ उनकी डिलीवरी के दौरान उनके साथ रहना चाहते हैं। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इस काम के लिए विराट को छुट्टी दे दी है। विराट के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने क्रिकेटर की इस सोच की प्रसंशा की। लेकिन इसके साथ - साथ क्रिकेटर जगत के कुछ लोगों ने इस बात को दो धड़ों में बांट दिया।

विराट अपने बच्चे होने के दौरान रहेंगे पत्नी संग

भारतीय क्रिकेटर के बारे में एक बात पता चली है। जिसके अनुसार विराट कोहली एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद अपने घर वापस लौट जाएंगे। आपको बता दें कि विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा अपने पहले बच्चे को जनवरी के पहले महीने में जन्म दे रही है। उस समय विराट अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। इस बात के लिए बीसीसीआई ने अपनी सहमति दे दी है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि विराट के ऐसे जाने से ऑस्ट्रेलिया की हार तय हो सकती है। क्योकि उनके आलावा भी भारतीय टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद है।

ये भी पढ़ें: नीतीश का बड़ा हमलाः चिराग पर कार्रवाई की बीजेपी को चुनौती

पितृत्व अवकाश लेने के फैसले पर किया सम्मान

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को विराट को पितृत्व अवकाश लेने के फैसले का सम्मान किया है। लैंगर ने कहा है कि गावस्कर ट्रॉफी पर फर्क तो पद सकता है लेकिन हमें ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। कोच ने यह भी कहा कि विराट अपने परिवार की प्राथमिकता को भली भांति से समझते हैं। और हम उनकी सोच का सम्मान करते हैं।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर योगी जंगल में करेंगे मंगलः तीन घंटे वनटांगियों के बीच होंगे खास

जस्टिन लैंगर ने वीडियों कॉन्फ्रेंस में कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को वीडियों कॉन्फ्रेंस में एक बात कही जिसमें उन्होंने विराट कोहली को कहा की वो भी हमारी तरह इंसान है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझे किसी को सलाह देनी होती तो मै यही कहूंगा की वह अपनी पत्नी के साथ उनके जन्म के दौरान जरूर रहें। वह अपने बच्चे की खेल, ऊर्जा के बारे में ध्यान दें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story