TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स-किंग्स इलेवन पंजाब की ये प्लेइंग इलेवन!

कोरोना संकट के बीच आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। आज मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैं। ये हैं दो टीमों के प्लेइंग इलेवन

Shivani
Published on: 20 Sept 2020 6:29 PM IST
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स-किंग्स इलेवन पंजाब की ये प्लेइंग इलेवन!
X

लखनऊ- कोरोना संकट के बीच आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। आईपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद आज अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैं।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)

केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, मुजीब जादरान, शेल्डन कॉट्रेल, हार्डस विलजोन, दर्शन नलकंडे, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, मंदीप सिंह, सरफराज खान, के गौतम, जे सुचित, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, तजिंदर ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और मुरुगन अश्विन।

DC VS Punjab

टीम के बल्लेबाज: किंग्स इलेवन पंजाब में बल्लेबाजी के लिए टीम केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और ग्लैन मैक्सवेल को उतार सकती है।

तीन स्पिनर खिलाड़ी: कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई और मुजीब उर रहमान टीम के स्पिनर के तौर पर नजर आएंगे।

गेंदबाज- शेल्डन कॉटरेल और मोहम्मद शमी संभाल सकते हैं गेंदबाजी

ये भी पढ़ेंः IPL 2020: दिल्ली-पंजाब में आज हाईवोल्टेज जंग, गेल और पंत का दिखेगा जलवा

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, एलेक्स केरी और ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा, आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, और एनरिक नोर्तजे।

तीन टॉप बल्लेबाज : दिल्ली कैपिटल्स में टॉप 3 बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर हैं। ये पिछले सीजन में भी शामिल थे। ऋषभ पंत पर टीम को काफी भरोसा है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका! मैच से पहले ये खिलाड़ी हुआ घायल, हो सकता है बाहर

टीम में दो नए विदेशी चेहरें: इस सीजन में टीम दो नए विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमे वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर और मार्कस स्टोयनिस शामिल हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story