×

मुंबई इंडियंस के फैन्स को झटका: हार्दिक को लेकर आई बड़ी खबर, जानें पूरा मामला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के प्लेयर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करेंगे।

Shreya
Published on: 10 Nov 2020 5:56 PM IST
मुंबई इंडियंस के फैन्स को झटका: हार्दिक को लेकर आई बड़ी खबर, जानें पूरा मामला
X
मुंबई इंडियंस के फैन्स को तगड़ा झटका: हार्दिक पर आई बड़ी खबर, सब हैं हैरान

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का आज यानी मंगलवार को फाइनल खेला जाना है। फाइनल में इस बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का आमना सामना होगा। हालांकि दुबई में हो रहे इस फाइनल मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करेंगे। जी हां इस मैच में पंड्या बॉलिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे।

हार्दिक पर छोड़ा गया गेंदबाजी का फैसला

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये स्पष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए सहज नहीं दिखाई दे रहे हैं, इसलिए उनसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कराई जाएगी। टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि हमने गेंदबाजी करने का पूरा फैसला हार्दिक पर ही छोड़ दिया है। वैसे तो वह गेंदबाजी को लेकर सहज नहीं हैं, लेकिन अगर उन्हें ऐसा लगता है कि वो कर सकते हैं तो फिर जरूर करेंगे।

यह भी पढ़ें: मिनटों में करें लेनदेन: भारत में लॉन्च हुई ये सर्विस, इस तरह कर सकेंगे ट्रांजेक्शन

mumbai-delhi (फोटो- सोशल मीडिया)

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी कांटे की टक्कर

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जहां तक मुझे पता है कि हार्दिक के पैर में कुछ तकलीफ है और इसी वजह से पंड्या गेंदबाजी की ओर नहीं जाएंगे। आपको बता दें कि इस बार का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में दोनों टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। जहां एक ओर मुंबई इंडियंस पांचवीं बार चैम्पियन बनने के लिए जी-जान लगा देगी तो वहीं दिल्ली भी अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी। बता दें कि दिल्ली पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

यह भी पढ़ें: शेयर में बम्पर उछाल: इनकी तो हो गई बल्ले-बल्ले, जबरदस्त होगा मुनाफा

इस बार कौन जीतेगा IPL का खिताब?

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का चार बार खिताब जीता है। मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इस बार पांचवी बार खितान जीतने के लिए मुबंई उतरेगी। आईपीएल की सफल टीमों से मुंबई इंडियंस एक है। मुंबई को बड़े और दबाव वाले मैचों में खेलने का अनुभव है। वहीं दिल्ली इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करती है।

यह भी पढ़ें: भयानक हादसे से तबाही: जान बचाकर भागे ये बेचारे, तेजी से भागी मौत की आग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Shreya

Shreya

Next Story